scorecardresearch
 

World's shortest man: ये है दुनिया का सबसे छोटा इंसान...उम्र 20 साल, वजन 6.5 किलो, लंबाई है इतनी

World's shortest man: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हाल ही में एक 20 साल के शख्स को दुनिया के सबसे छोटे इंसान का खिताब दिया है. यह शख्स कौन है? इसकी लंबाई कितनी है? कहां का रहने वाला है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
अफशीन एस्माईल गदरजादेह को दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का ताज पहनाया गया है. (Credit: Guinness World Records)
अफशीन एस्माईल गदरजादेह को दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का ताज पहनाया गया है. (Credit: Guinness World Records)

World's shortest person: ईरान के अफशीन एस्माईल गदरजादेह (Afshin Esmaeil Ghaderzadeh) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का खिताब दिया है. अफशीन की लंबाई 2 फीट 1.68 इंच (65.24 सेमी) है. अफशीन की तीन बार लंबाई नापी गई, उसके बाद उसे यह खिताब दिया गया. अफशीन से पहले सबसे छोटे आदमी का रिकॉर्ड कोलंबिया के बोगोटा के एडवर्ड नीनो हर्नांडेज के नाम था जिनकी लंबाई 2 फीट 4.38 इंच (72.1 सेमी) थी. अफशीन एस्माईल गदरजादेह कौन हैं? क्या करते हैं? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

कौन हैं अफशीन एस्माईल गदरजादेह?

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 20 वर्षीय अफशीन एस्माईल घादरजादेह का जन्म ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के बुकान काउंटी के एक गांव में हुआ था. उनका वजन अभी 6.5 kg किलो है. उनकी लाइफ हमेशा से ही मुश्किल भरी रही है. उनकी फैमिली काफी गरीब है और दिन भर के गुजारे के लिए सभी को मेहनत करनी होती है. कई बार उनका परिवार रहने के खर्च, दवा और उपचार के लिए भी पर्याप्त पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाता.

अफशीन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा "गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स परिवार का हिस्सा बनने के बारे में सोचना एक सपने जैसा है. मैं कभी-कभी सोने से पहले सोचता हूं क्या यह सच है कि मुझे इतने सारे लोग जानने लगे हैं? फिर अगले दिन जब मैं जागता हूं तो इस पर विश्वास हो जाता है कि दुनिया अब मुझे जानने लगी है कि मैं कौन हूं? यह मेरे लिए एर चमत्कार की तरह है."

Advertisement

अफशीन ने आगे कहा, "मुझे लोगों से मिलने वाली अटेंशन पसंद है. यह मुझे स्पेशल महसूस कराता है. मेरा सपना अपने माता-पिता की मदद करने में सक्षम होना है और दुनिया भर में मुझे पहचाने जाना इसमें मेरी मदद कर सकता है. मैं स्कूल नहीं गया लेकिन हाल ही में मैंने अपना नाम लिखना सीखा है और मैं बहुत खुश हूं. मुझे फोन चलाना नहीं आता था लेकिन मेरे एक दोस्त ने मुझे मोबाइल गिफ्ट किया है. हालांकि मोबाइल यूज करना मेरे लिए मुश्किल होता है लेकिन मैं कुछ समय के लिए यूज कर लेता हूं." 

गांव में फेमस है अफशीन

अफशीन के गांव वाले लोग उसके बारे में बताते हैं कि अफशीन काफी मिलनसार और दयालु है और इसलिए अपने गांव के स्थानीय लोगों में बहुत फेमस है. अफशीन अकेले गांव के आसपास नहीं घूम सकता, वह हमेशा अपने माता-पिता के साथ ही रहता है. अफशीन ने आगे कहा, "मुझे पता है कि दुनिया का सबसे लंबा आदमी कौन है. मैं शायद उनकी हथेलियों में समा जाऊं.

.

Advertisement
Advertisement