scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी के लिए क्या है सही उम्र? देर से बच्चा कंसीव करने पर हो सकती हैं ये दिक्कतें

साल 2020 में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिक्स में एक स्टडी प्रकाशित हुई थी. इसके मुताबिक देर से बच्चा कंसीव करने के ट्रेंड में इजाफा हो रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं बिना मां बने 30s में कदम रख रही हैं.

Advertisement
X
what is ideal age of pregnancy
what is ideal age of pregnancy

कई सालों से ये चर्चा होते आ रही है कि बच्चा कंसीव करने की सही उम्र क्या है. इसको लेकर आज का युवा अपने पहले की जनरेशन से काफी अलग सोचता है. रिलेशनशिप्स डायनेमिक्स पर ध्यान देने और करियर को तरजीह देते हुए अधिकतर युवा अपने पेरेंटहुड लाइफ की शुरुआत करने में देरी कर रहे हैं. 

देर से बच्चा कंसीव करने के ट्रेंड में हो रहा इजाफा

साल 2020 में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिक्स में एक स्टडी प्रकाशित हुई थी. इसके मुताबिक देर से बच्चा कंसीव करने के ट्रेंड में इजाफा हो रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं बिना मां बने 30s में कदम रख रही हैं. स्टडी के मुताबिक साल 2020 में अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाली वर्ष 1990 में जन्मीं आधी महिलाएं ने कंसीव नहीं करने का फैसला लिया. 

35 साल की उम्र प्रेग्नेंसी के लिए उपयुक्त

अधिकतर डॉक्टर्स का मानना है कि महिलाओं के लिए गर्भधारण करने के लिए 35 साल तक की उम्र सबसे उपयुक्त है. महिलाओं को 35 साल के बाद भी इस प्रकिया के दौरान ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. वहीं, कई सारी महिलाओं को इस उम्र के बाद कंसीव करने में काफी तकलीफ होती है. साथ ही उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें होने का खतरा बकईढ़ जाता है.

Advertisement

35 की उम्र के बाद गर्भधारण हैं कई सारे रिस्क फैक्टर्स

नर्चर आईवीएफ हॉस्पिटल की गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर अर्चना धवन बजाज के मुताबिक महिलाओं में 35 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी को एडवांस मैटरनल एज के तौर पर कैटेगराइज किया गया है.  महिलाओं की एग क्वॉलिटी 35 की उम्र के बाद प्रभावित होने लगती है. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट 40 के बाद आती है. इस दौरान होने वाले बच्चे में क्रोमोसोमल एब्नार्मेलिटी और डाउन सिंड्रोम होने का खतरा बढ़ जाता है.

पुरुष की उम्र का भी बच्चों पर पड़ता है असर

नर्चर आईवीएफ हॉस्पिटल की डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉ श्रीहर्षा हथिराना के मुताबिक मां के साथ पिता के उम्र का भी होने वाले बच्चों पर असर पड़ता है. अगर पिता की उम्र ज्यादा है तो बच्चे पर मार्फन्स सिंड्रोम का खतरा बढ़ जाता है. वैसे तो पुरुष जीवनभर स्पर्म प्रोड्यूस कर सकते हैं, लेकिन इसकी क्वॉलिटी उम्र के साथ घटती जाती है. एडवांस पैटेरनल एज में बच्चों में हायर जेनेटिक डिसॉर्डर जैसी स्थिति आ सकती है. साथ ही उन्हें ऑटिज़्म, सिज़ोफ्रेनिया और बायपोलर डिसॉर्डर का सामना करना पड़ सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement