जैसे ही 31 दिसंबर की रात को घड़ी में 12 बजते हैं, वैसे ही आसमान में आतिशबाजी चमकने लगती है और फोन पर लगातार 'Happy New Year!' के मैसेज बजने लगते हैं. न्यू ईयर का खुशी से स्वागत करते हुए आप मुस्कुराते हैं, चैट खोलते हैं… और झट से 'Thank You' या फिर 'Same To You' रिप्लाई कर देते हैं. लेकिन क्या आप हर साल यही रिप्लाई करते-करते बोर नहीं होते हैं? या फिर कभी ऐसा होता है कि मैसेज देखते ही आपको उलझन होती हो कि अब क्या रिप्लाई करें?
यूं तो Thank You या Same To You का रिप्लाई करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन नया साल खास होता है. ये नई शुरुआत, नई उम्मीदों और पॉजिटिव वाइब्स का समय होता है. ऐसे में क्यों ना आपका जवाब भी थोड़ा खास, दिल से निकला और याद रहने वाला हो?अगर आप भी सोचते हैं कि Happy New Year बोलने पर ऐसा क्या जवाब दें जो अच्छा भी लगे और दिल से निकला हुआ भी हो, तो ये खबर आपके लिए ही है.
New Year 2026 रिप्लाई क्यों होना चाहिए खास?
नए साल की शुभकामनाएं सिर्फ एक फॉर्मेलिटी नहीं होतीं. इनके साथ सामने वाले की भावनाएं और पॉजिटिव एनर्जी जुड़ी होती है. ऐसे में जब आप प्यार से जवाब देते हैं, तो सामने वाले को अच्छा महसूस होता है. अगर आप बढ़िया रिप्लाई देते हैं तो वो ये दिखाता है कि आप उसकी शुभकामनाओं की कद्र करते हैं. इससे रिश्ते और मजबूत होते हैं चाहे वो दोस्त हो, परिवार का कोई सदस्य, ऑफिस का कलीग या फिर कोई पुराना जान-पहचान वाला जो काफी समय बाद मैसेज कर रहा हो.
जब आप सोच-समझकर जवाब देते हैं, तो आप बिना कुछ ज्यादा कहे ये बता देते हैं कि 'आपकी दुआ और आपकी मौजूदगी मेरी जिंदगी में मायने रखती है.'
दें प्यार भरा रिप्लाई
अगर कोई जान-पहचान वाला, पड़ोसी या ऑफिस का कलीग आपको नया साल विश कर रहा है, तो आप ये जवाब दे सकते हैं.
दोस्तों के मैसेज क्या करें रिप्लाई?
दोस्तों के साथ थोड़ा अपनापन और मस्ती-मजाक चलता है. ऐसे में उन्हें इस तरह के रिप्लाई दे सकते हैं:
ऑफिस और प्रोफेशनल लोगों के लिए सही जवाब
बॉस, सीनियर या क्लाइंट को जवाब देते समय थोड़ा सभ्य और प्रोफेशनल रहना बेहतर होता है. उन्हें ये रिप्लाई दे सकते हैं:
परिवार वालों को दिल से दे रिप्लाई
परिवार की शुभकामनाओं में प्यार होता है, तो जवाब भी वैसा ही होना चाहिए:
हल्के-फुल्के और मजेदार जवाब
अगर दोस्त या कजिन हैं, तो थोड़ा मजाक भी चल सकता है.