scorecardresearch
 

Mira Kapoor Fashion: फ्लोरल मिडी ड्रेस में मीरा का क्लासी स्टनिंग लुक, मिनिमल जूलरी ने बढ़ाया ग्लैमर

Mira Kapoor Fashion: मीरा कपूर ने Calling June ब्रांड की एक बेहद खूबसूरत फ्लोरल मिडी ड्रेस पहनी, जो गर्मियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस थी. यह ड्रेस ऑफ-व्हाइट कलर की थी और इसमें खूबसूरत ऑरेंज फ्लोरल प्रिंट थे, जो इसे फ्रेश और वाइब्रेंट लुक दे रहे थे.

Advertisement
X
Mira Kapoor Fashion
Mira Kapoor Fashion

मीरा कपूर फैशन के मामले हर बार नया ट्रेंड सेट करने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने यूनिक स्टाइल से अकसर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. उनकी स्टाइलिंग की सबसे खास बात यह है कि वह क्लासिक और ट्रेंडी लुक्स को बेहद खूबसूरती से बैलेंस करती हैं. सिंपल कैज़ुअल लुक से लेकर रेड कार्पेट अपीयरेंस तक, हर बार मीरा का फैशन गेम शानदार होता है.  हाल ही में मीरा कपूर ने एक समर-स्प्रिंग लुक अपनाया, जो न केवल ट्रेंडी बल्कि कंफर्टेबल भी था
 
मीरा का स्टनिंग समर लुक

Advertisement

उन्होंने  Calling June  ब्रांड की एक बेहद खूबसूरत फ्लोरल मिडी ड्रेस पहनी, जो गर्मियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस थी. यह ड्रेस ऑफ-व्हाइट कलर की थी और इसमें खूबसूरत ऑरेंज फ्लोरल प्रिंट थे, जो इसे फ्रेश और वाइब्रेंट लुक दे रहे थे. इस आउटफिट की स्लीव्स और हेमलाइन पर ऑरेंज फूलों की कढ़ाई की गई थी, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक बन गया था. इसमें  वी-नेकलाइन  थी, जो इसे एक एलीगेंट टच दे रही थी, वहीं कमर पर  टाइ-नॉट डिटेलिंग  इसे एक बोहेमियन टच दे रही थी.

एक्सेसरीज का जादू
 
उन्होंने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया, जिससे उनकी ड्रेस का चार्म और भी निखर कर आया. उन्होंने  गोल्डन हूप इयररिंग्स, स्टाइलिश सनग्लासेस और क्लासी समर हैट  लुक को कंप्लीट किया था. उन्होंने आउटफिट से मैचिंग  फ्लैट स्लिपर्स  पहनी, जो न केवल कंफर्टेबल थीं बल्कि उनके स्टाइलिश समर लुक में चार चांद लगा रही थीं.  

Advertisement

एक्ट्रेस अक्सर नो-मेकअप लुक में नजर आती हैं और इस बार भी उन्होंने अपने नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट किया. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था, जिसमें सिर्फ हल्का बेस, न्यूड लिपस्टिक और मस्कारा शामिल था.

Live TV

Advertisement
Advertisement