Home Remedies For Headaches: आपने बहुत से लोगों को अक्सर सिरदर्द की शिकायत करते सुना होगा. सिरदर्द कभी भी हो सकता है, जो लोगों के अच्छे दिन को दर्दनाक बना सकता है. ये कई कारणों से हो सकता है, जिनमें स्ट्रेस से लेकर माइग्रेन जैसी चीजों के नाम शामिल है. जरूरी नहीं हर बार सिरदर्द किसी बड़ी वजह से कारण हो. कई बार यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में पानी या नींद की कमी हो रही है.
यूं तो मार्केट में कई तरह की गोलियां हैं, जो सिरदर्द को तेजी से कम करने के लिए जानी जाती है. लेकिन इन गोलियों को ज्यादा लेने से आपके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको सिरदर्द कम करने के कुछ आसान, सेफ और प्रभावी घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
हाइड्रेट रहें
डिहाइड्रेशन सिरदर्द का एक आम कारण है. जब भी आपको डिसकमफर्ट महसूस हो, एक या दो गिलास पानी पिएं. अपने मूड को रिफ्रेश करने के लिए उस पानी में नींबू या खीरे का एक टुकड़ा डालें.
माथे पर रखें कोल्ड कंप्रेस
माथे या गर्दन पर ठंडी सिकाई करने से उस एरिया को सुन्न करने और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है. बर्फ के टुकड़ों को मुलायम कपड़े में लपेटकर 20-30 मिनट तक धीरे-धीरे लगाएं. यह एक आसान तरकीब है जो बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है.
तेल मालिश
जब आपको सिरदर्द हो तो हल्के तेल से मालिश करना आपको आराम पहुंचा सकता है. पेपरमिंट या लैवेंडर तेल जैसे एसेंशियल ऑयल लगाने से चमत्कार हो सकता है. ठंडक का एहसास ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है और मसल्स में स्ट्रेस को कम करता है, जिससे यह स्ट्रेस या साइनस से होने वाले सिरदर्द को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका बन जाता है.
अदरक वाली चाय और कॉफी
अदरक की चाय एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व है जो सिरदर्द से तुरंत राहत दे सकता है. अदरक के कुछ टुकड़ों के साथ चाय पीने से न केवल सिरदर्द में आराम मिलता है, बल्कि माइग्रेन के साथ होने वाली मतली भी कम होती है. कैफीन का सेवन भी आपको दर्द से तुरंत राहत दे सकती है.
नींद
सिरदर्द से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका आराम करना होता है. थोड़ी देर की झपकी लेना या अच्छी नींद लेना आपके शरीर को आराम देने और खुद ही ठीक होने में मदद करता है. यह स्ट्रेस को भी कम करता है और आपके दिमाग को शांत करता है.