scorecardresearch
 

शादी के 6 महीने बाद ही तलाक ले रही ये फेमस सेलिब्रिटी, बताया क्या है कारण

ब्लॉगर कृतिका खुराना (Kritika Khurana) ने पिछले साल सितंबर 2021 में अपने फैंस के साथ अपनी सगाई की खबर शेयर की थी. इसके बाद हर कोई उनकी शादी का इंतजार करने लगा था. कृतिका और आदित्य की शादी भी बेहद धूम-धाम से हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. लेकिन अब उनके तलाक की खबर सुनकर फैंस काफी निराश हुए हैं.

Advertisement
X
मशहूर ब्लॉगर कृतिका खुराना लेंगी तलाक (Image credit: Instagram/Kritika Khurana )
मशहूर ब्लॉगर कृतिका खुराना लेंगी तलाक (Image credit: Instagram/Kritika Khurana )

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना ने शादी के छह महीने के अंदर तलाक का ऐलान कर दिया है जिसे सुनकर उनके फैस को तगड़ा झटका लगा है. 'दैट बोहो गर्ल' के नाम से मशहूर फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना ने छह महीने पहले ही अपने पति आदित्य छाबड़ा के साथ बेहद धूमधाम से शादी रचाई थी और प्रशंसकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया था. कृतिका अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अपने पति के साथ कई विडियो शेयर करती रहती हैं जिसमें वो दोनों बेहद खुश दिखाई देते हैं. ऐसे में अचानक इस ऐलान ने उनके लाखों प्रशंसकों को काफी सदमे में डाल दिया है.

छह महीने पहले हुई थी शादी

कृतिका ने पिछले साल सितंबर 2021 में अपने फैंस के साथ शादी की खबर शेयर की थी. उन्होंने फैंस को बताया था कि उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य छाबड़ा के साथ रोका हो गया है और वो जल्द शादी करने वाले हैं. इसके बाद हर कोई उनकी शादी का इंतजार करने लगा था. कृतिका और आदित्य की शादी भी बेहद धूम-धाम से हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

तलाक की खबर सुन फॉलोअर्स को लगा झटका

कृतिका और आदित्य छाबड़ा के बीच अलगाव की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं. हालही में आदित्य छाबड़ा ने  अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कृतिका खुराना के साथ अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था जिसके बाद लोग उनके रिश्ते के टूटने के कयास लगाने लगे थे. आखिरकार कृतिका ने भी इन खबरों की पुष्टि कर दी और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने तलाक की खबर प्रशंसकों के साथ शेयर की. उन्होंने अपनी चार तस्वीरें पोस्ट करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने पति आदित्य के साथ अलग होने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टा पर एक नोट में भी शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि किस तरह उन्होंने अपनी शादी के शुरुआती वक्त में अपनी हर खुशी को नजरअंदाज किया, कई बलिदान किए क्योंकि वो लगातार यही सोचती रही कि मेरे इस फैसले पर दुनिया क्या सोचेगी. 

Advertisement

कृतिका ने बताया, आसान नहीं था फैसला करना

उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा बेहद रोमांटिक रही हूं और हमेशा रहूंगी, लेकिन कभी-कभी जीवन में हमें सबसे कठिन फैसला लेना पड़ता है और हमारे पास इसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. जिंदगी का ये दौर मेरे और मेरे परिवार के लिए पहले से ही बहुत कठिन रहा है और मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझेंगे. कृपया मुझे अपना प्यार और दुआएं दें ताकि मैं आसानी से अपने इस सफर का हमेशा के लिए अंत कर सकूं.''


 

 

Advertisement
Advertisement