सर्दियों में भारतीय रसोई में देसी घी का इस्तेमाल कई गुना बढ़ जाता है,गर्मियों में भले ही लोग देसी घी खाना थोड़ा कम कर देते हैं. मगर सर्दियां आते हीं सब्जियों में ऊपर से घी डालने से लेकर देसी घी में बने पराठे शुरू हो जाते हैं. देसी घी की गिनती देसी सुपरफूड की जाती है और इसे बॉडी के लिए बहुत जरूरी भी मानते हैं. देसी घी महंगा आता है और इसलिए इसमें कई बार मिलावट के मामले सामने आते रहते हैं. बाजार में कई ब्रांड के देसी घी मिलते हैं, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान होते हैं कि कौन-सा घी असली है.
देसी घी में लंबे समय से मिलावट होती आ रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह ही यह है कि देसी घी महंगा होता है और हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद भी. ऐसे में लोग देसी घी के नाम पर बहुत धोखाधड़ी करते हैं और मिलावट वाला घी बाजार में ऊंचे रेट पर बेचते हैं. इंफ्लुएंसर रेवंत हिमात्सिंगका जो अपने सोशल मीडिया चैनल 'फूड फार्मर' के जरिए खाने-पीने की चीजों को लेकर लोगों को सावधान करते रहते हैं.
रेवंत हिमात्सिंगका ने हाल ही में एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने घर पर एक होम टेस्ट की मदद से असली घी की पहचान करने का बेहद आसान तरीका बताया है. रेवंत ने आगे बताया कि यह देसी घी टेस्ट करने का तरीका भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की ऑफिशियल टेस्टिंग बुक से है.
इस टेस्ट के लिए आपको एक कटोरी में देसी घी लेना है और फिर उसमें आयोडीन डालना है. इन दोनों अच्छे से मिक्स कर दें. दोनों जब एक दूसरे में मिल जाएं, उसके बाद अगर घी का कलर चेंज होकर नीला हो जाता है तो इसका मतलब साफ है कि आपका घी नकली है. अगर देसी घी का कलर नहीं बदलता है और वो पीला ही रहता है तो इसका मतलब है कि आपका घी असली है.