scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

दुम दबाकर घर से भाग निकलेंगी छिपकलियां, बालकनी में लगाएं ये 6 पौधे

lizards
  • 1/8

घर में छिपकली दिखना ज्यादातर लोगों के लिए डर और घबराहट का कारण बनता है, खासकर भारतीय घरों में जहां स्वच्छता और शांति को बहुत महत्व दिया जाता है. हालांकि छिपकलियां नुकसानदायक नहीं होतीं, लेकिन उनकी मौजूदगी असहज कर देती है. ऐसे में केमिकल स्प्रे के बजाय प्राकृतिक उपाय ज्यादा सुरक्षित होते हैं. कुछ खास पौधे अपनी तेज गंध और तेलों की वजह से छिपकलियों को घर से दूर रखने में मदद करते हैं और वातावरण को भी शुद्ध बनाते हैं.

(Photo:Pexels)

lizard on wall
  • 2/8

खुशबू वाले पौधे छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते. इन पौधों की तेज खुशबू छिपकलियों की सूंघने की क्षमता को प्रभावित करती है, जिससे वे उस जगह से दूर भाग जाती हैं. भारतीय घरों में इन्हें गमलों में बालकनी, खिड़की या किचन गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है. साथ ही ये पौधे खाने और घरेलू उपचार में भी काम आते हैं, जिससे डबल फायदा मिलता है. आइए जानते हैं कि ये 6 पौधे कौन-से हैं जिनकी मौजूदगी से छिपकली दूर भागती है.

(Photo:Pexels) 

rosemarry
  • 3/8

रोजमेरी एक सुगंधित औषधीय पौधा है, जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि घर को छिपकलियों से दूर रखने में भी मदद करता है. इस पौधे की तेज और तीखी खुशबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती, जिससे वे उस जगह के आसपास नहीं भटकतीं. रोजमेरी को आप गमले में बालकनी, खिड़की या किचन के पास आसानी से उगा सकते हैं. यह पौधा कम पानी में भी अच्छे से पनप जाता है और धूप पसंद करता है. इसके अलावा रोजमेरी का तेल नेचुरल रिपेलेंट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

(Photo:Pixabay)

Advertisement
peppermint
  • 4/8

पेपरमिंट यानी पुदीना अपनी बेहद तेज और ठंडी खुशबू के लिए जाना जाता है, जो छिपकलियों को घर से दूर रखने में कारगर होती है, छिपकलियां पुदीना की तीखी गंध सहन नहीं कर पातीं और उस जगह से दूर चली जाती हैं. यह पौधा भारतीय जलवायु में बहुत आसानी से उग जाता है और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. इसके पत्तों का इस्तेमाल चाय, चटनी और घरेलू नुस्खों में किया जाता है, साथ ही पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल भी प्राकृतिक छिपकली भगाने वाले स्प्रे के रूप में किया जा सकता है. 

(Photo: Pixabay)

Eucalyptus
  • 5/8

यूकेलिप्टस यानी नीलगिरी का पौधा छिपकलियों के लिए सबसे असरदार माना जाता है. इसकी पत्तियों में मौजूद प्राकृतिक तेल की गंध छिपकलियों और कीड़ों दोनों को दूर रखती है. भारतीय जलवायु में यह पौधा आसानी से पनप जाता है और घर के बाहर या गार्डन में लगाया जा सकता है. इसके अलावा यूकेलिप्टस का तेल सर्दी-जुकाम, दर्द और त्वचा संबंधी समस्याओं में भी उपयोगी होता है.
 

(Photo: Pixabay)

pencil tree
  • 6/8

पेंसिल ट्री एक ऐसा पौधा है जो छिपकलियों को ही नहीं बल्कि अन्य अवांछित जीवों को भी दूर रखता है. इसमें मौजूद लेटेक्स जहरीला होता है, जिसकी गंध और प्रकृति छिपकलियों को डराती है. हालांकि इसे उगाते समय सावधानी जरूरी है क्योंकि इसका रस स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. सही देखभाल के साथ यह पौधा घर के कोनों या बगीचे में प्रभावी सुरक्षा देता है.

(Photo:Pexels)

 

lemongrass
  • 7/8

पुदीना और रोजमरी के पौधे की तरह ही लेमन ग्रास से भी छिपकली दूर भागती हैं, इसलिए आप अपने घरों के आस-पास या अंदर भी लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं. लेमन ग्रास का इस्तेमाल नींबू की चाय बनाने के लिए भी किया जाता है, इससे आपकी स्किन और हेल्थ दोनों को भी फायदा मिलता है. इसके साथ ही छिपकलियां भी घर से दूर चली जाती हैं. 

(Photo:Pexels)

garlic grass
  • 8/8

साबुत लहसुन तो खाने के इस्तेमाल आते हैं, लेकिन इसका पौधा भी बहुत कारगार है. लहसुन के पौधे को अगर घर के मैन गेट पर उगा देते हैं तो इनकी पत्तियों और मिट्टी से तेज गंध आती है. उस स्मेल की वजह से छिपकलियां घर के अंदर नहीं आती हैं. छिपकली को भगाने का यह आसान और कारगार तरीका है, इसलिए आपको किसी केमिकल वाले स्पे की भी जरूर नहीं पडेगी . इसके साथ ही यह सभी पौधे खाने में भी इस्तेाल किए जाते हैं और इनके पौधे लगाने से छिपकलियां घर में प्रवेश नहीं करती है.

Photo:Pexels

Advertisement
Advertisement