मेकअप आर्टिस्ट मिमी चोई (Mimi Choi) का नया ऑप्टिकल इल्यूजन लुक (Optical illusion Look) इन दिनों सुर्खियों में है. इस लुक को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देख नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. मिमी का ये लुक देख हर कोई हैरान है.
(सभी फोटो क्रेडिट- Mimi Choi)
आपको बता दें कि मिमी चोई कनाडा में वैंकूवर की रहने वाली हैं. वह अपने आश्चर्यजनक और असाधारण ऑप्टिकल इल्यूजन फेस डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया.
मिमी ने इस बार अपने चेहरे को एक पहेली में बदल दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया. अपने नए लुक का एक वीडियो मिमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके एक चेहरे पर, 10 आंखें और 5 मुंह ऐसे मेकओवर किये गए कि देखकर दिमाग चकरा जाए.
जिसमें उन्होंने आंखों, होंठों और कानों पर ऐसी चित्रकारी की हर कोई दंग रह गया. उन्होंने अपना चेहरा कैनवास में बदल दिया.
मिमी चोई को इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. मेकअप आर्टिस्ट मिमी को इंस्टाग्राम पर मिम्ल्स (mimles) से जाना जाता है.
मिमी ने यह वीडियो 16 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि 'यह मेकअप है. अपने स्वाभाव पर भरोसा रखें, आप क्रेजी नहीं हो.' मिमी चोई ने बताया कि इसे बनाने में लगभग 8 घंटे लगे. चेहरे को रंगते समय चक्कर भी आया था.
अपने मेकअप लुक में मिमी का पूरा सिर एक गंजी टोपी से ढका हुआ है और चेहरे पर कई आंखे, होंठ, कान और नाक हैं, जो भ्रामक रूप से वास्तविक लग रहे हैं.