Bharti Singh Second Son Name: टीवी की दुनिया की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कुछ समय पहले ही दूसरी बार मां बनीं. उन्होंने 19 दिसंबर 2025 अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था और अब फाइनली कॉमेडियन ने दूसरे बेटे के नाम रिवील कर दिया है. भारती और हर्ष ने अपने छोटे राजकुमार के नामकरण की तस्वीरें शेयर कर उसके नाम भी खुलासा कर दिया है. भारती ने अपने दूसरे बेटे का नाम 'यशवीर' रखा है. आइए जानते हैं कि इस नाम का मतलब क्या होता है.
(Photo: Instagram@bharti.laughterqueen)
क्या होता है 'यशवीर' का अर्थ
भारती और हर्ष के बेटे का नाम 'यशवीर' है, यह एक संस्कृत मूल का नाम है. जो प्रसिद्धि, सफलता और वीरता का प्रतीक है और इसका अर्थ 'गौरवशाली और बहादुर' होता है. भारती के अलावा भी कई सेलेब्स ने अपने बच्चों के नाम संस्कृत मूल के नाम रखें, जो यूनिक होने के साथ-साथ काफी मीनिंगफुल भी होते हैं.
(Photo: Instagram@bharti.laughterqueen)
लक्ष्य नाम का मतलब
भारती सिंह के बड़े बेटे का नाम लक्ष्य है, हालांकि कपल उसे प्यार से घर में गोला कहकर पुकारता है. मगर लक्ष्य नाम का अर्थ उद्देश्य, निशाना, गंतव्य, या लक्ष्य होता है. इस पॉपुलर हिंदू नाम है, जो संस्कृत मूल का ही है, जो एकाग्रता और जिंदगी में एक दिशा को दर्शाता है.
(Photo: Instagram@bharti.laughterqueen)
बेटे के लिए चुनें ये संस्कृत मूल के नाम
अगर आप भी अपने न्यू बोर्न बेटे के लिए नाम की तलाश में हैं तो आप भी भारती और हर्ष की तरह ही संस्कृत मूल के कुछ खास अर्थ वाले नाम चुन सकते हैं, जो सबसे अलग भी होंगे और उसका मतलब उसे बाकी नामों से अलग बनाएगा.
(Photo: Pixabay)
अद्वय
बेटे के लिए अद्वय नाम भी अच्छा है, इसका अर्थ है 'अद्वितीय' या 'जिसके समान दूसरा कोई न हो'. यह नाम एकता और पूर्णता का प्रतीक है, आध्यात्मिक दृष्टि से देखा जाए तो यह उस परम सत्य को दर्शाता है जो द्वैत से परे है. यह नाम व्यक्ति के पर्सनालिटी में अनोखापन और आत्मविश्वास को दिखाता है, जो उसे भीड़ में सबसे अलग बनाता है.
(Photo: Pexels)
अव्यान
भगवान गणेश के कई नामों में से एक, अव्यान का अर्थ है 'जिसमें कोई दोष न हो' या 'पूर्ण'. यह नाम पूर्णता और दैवीय सुरक्षा का प्रतीक है. यह नाम बच्चे के लाइफ में आने वाली मुश्किलों को दूर करने और उसे सफलता की ओर ले जाने की पॉजिटिव एनर्जी देता है.
(Photo: Pixabay)
प्रियांश
यह नाम 'प्रिय' और 'अंश' से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है 'सबका प्यारा हिस्सा'. यह नाम प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. यह दिखाता है कि बच्चा परिवार के दिल का एक अनमोल टुकड़ा है, ऐसे नाम वाले व्यक्ति अक्सर मिलनसार और दूसरों के करीबी होते हैं.
(Photo: Pixabay)