ब्लड डोनेट करने से न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि ये हमारी खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके बावजूद कई लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं. Experts की मानें तो Blood Donate करने से Body और Mind दोनों पर अच्छा असर होता है इसके अलावा Blood Donate करने के और भी कई Benefits एक्सपर्ट्स द्वारा बताए जाते हैं. Healthy Heart से लेकर Cancer और Weight Control तक Blood Donation के कई फायदे हैं. देखें