scorecardresearch
 

...तो इसलिए पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जीती हैं औरतें

हाल में हुए एक शोध का मानना है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जीती हैं. यह अंतर हार्मोन के कारण हो सकता है. साथ ही यह शरीर के इम्यून सिस्टम पर भी निर्भर करता है जो महिलाओं में ज्यादा होती है.

Advertisement
X
पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जीती हैं औरतें
पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जीती हैं औरतें

औरतों की औसत आयु पुरुषों की तुलना में अधिक होती है. एक नए शोध की मानें तो ऐसा होने के पीछे कई कारण हैं. जिनमें हार्मोन से लेकर इम्यून सिस्टम तक शामिल हैं.

यह शोध 'सेल मेटाबॉलिज्म' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. अल्बामा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने महिलाओं के अधिक उम्र तक जीने के कारणों की खोज की.

स्टडी के अनुसार, मनुष्य ही केवल ऐसी जाति है, जिसमें एक सेक्स की उम्र दूसरे के मुकाबले अधिक होती है. लंबे जीवनकाल का एक प्रमुख कारण सेक्स का अंतर हो सकता है.

हालांकि कुछ अन्य जातियों जैसे गोल कृमि, फ्रूटफ्लाई और कुछ स्तनपायी जानवरों में भी मेल और फीमेल की लाइफ में अंतर पाया जाता है. लेकिन उनमें अलग-अलग अध्ययनों में अलग-अलग आहार और अलग-अलग पर्यावरण में कभी मेल का जीवनकाल ज्यादा पाया गया है तो कभी फीमेल का जीवनकाल ज्यादा पाया गया है.

Advertisement

यह अंतर हार्मोन के कारण हो सकता है. साथ ही जीवनकाल शरीर के इम्यून सिस्टम पर भी निर्भर करता है जो महिलाओं में ज्यादा बेहतर होता है.

शोधकर्ता स्टीवन अस्टाड और कैथलीन फिशर का कहना है कि हमने 38 देशों में यह अध्ययन किया, जिसमें पाया गया कि जन्म के समय से ही महिलाओं की उम्र लंबी होने की संभावना पुरुषों से ज्यादा होती है.

Advertisement
Advertisement