scorecardresearch
 

एक्टिव ना रहना मोटापे से ज्यादा खतरनाक: आईएमए

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मार्तण्ड पिल्लै और महासचिव एवं हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा कि निष्क्रियता ऐसे सिडेंटरी जॉब को कहते हैं जिसमें व्यक्ति कोई भी मनोरंजक शारीरिक सक्रियता वाला कार्य नहीं करता है.

Advertisement
X

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के दिशानिर्देशों के मुताबिक रोजाना की गई थोड़ी-सी भी कसरत फायदेमंद साबित होगी. अगर व्यक्ति रोज 20 मिनट भी टहल ले, तो भी काफी होता है, चाहे इंसान मोटा हो अथवा नहीं. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मार्तण्ड पिल्लै और महासचिव एवं हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा कि निष्क्रियता ऐसे सिडेंटरी जॉब को कहते हैं जिसमें व्यक्ति कोई भी मनोरंजक शारीरिक सक्रियता वाला कार्य नहीं करता है.

विशेषज्ञों ने कहा, 'अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन में 14 जनवरी को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं रहते हैं, उनके लिए हर दिन थोड़ा व्यायाम करना भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है. अंतत: हमने पाया कि सिर्फ 20 मिनट का व्यायाम भी बड़े फायदे दे सकता है. ऐसे में हमें इसे अपनी नियमित दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए.'

स्वस्थ रहने के लिए आईएमए के सुझाव:
- अगर आपको बिल्डिंग के ऊपरी माले पर जाना है, तो तल मंजिले से लिफ्ट लेने के बजाय पहली मंजिल से लें.
- अपनी कार या दूसरा वाहन अपने गंतव्य से कुछ दूरी पर पार्क करें और वहां से पैदल चलकर जाएं.
- घर पर हों तो बात करने के लिए लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करें ताकि फोन उठाने के लिए आपको थोड़ा तो चलना पड़े.
- टीवी का रिमोट कंट्रोल कम इस्तेमाल करें.
- जब भी मोबाइल पर बात करें तब टहलते रहें.
- टीवी देखते समय लेटें नहीं, बैठे रहें अथवा इस दौरान कसरत वाली साइकल का इस्तेमाल करें. यह भी आपके लिए व्यायाम का ही काम करेगा.
- लंचियॉन मीटिंग के बजाय वॉक ऑन मीटिंग करें.
- रोजाना अपने द्वारा चले हुए कदमों की गिनती करें और इसे 10,000 कदम तक ले जाने की कोशिश करें.
- पार्टी में खाते समय जितना हो सके सर्विंग टेबल से दूर रहें. ऐसे में आप खाना लेने के लिए वॉक करेंगे और कम खाएंगे.
- अगर घर पर मेहमान आ रहे हैं तो उन्हें उठकर बाहर से रिसीव करने और बाहर तक छोड़ने जाने की आदत बनाएं. इससे न सिर्फ आप उनके प्रति सम्मान दर्शाएंगे, बल्कि थोड़ा-सा टहल भी लेंगे.
- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement