दस साल की उम्र के बाद दूसरी भाषा सीखने से दिमाग का विकास होता है. साथ ही हमारी याद्दाश्त भी मजबूत होती है. यह जानकारी एक अध्ययन में सामने आई है.
यूनिवर्सिटी ऑफ केंट के स्कूल ऑफ साइकॉलॉजी के शोधकर्ताओं ने 30 साल की उम्र के 20 वैसे लोगों के मस्तिष्क स्कैन कर उसका विश्लेषण किया जो पिछले 13 महीनों से ब्रिटेन में रह रहे थे. इन लोगों ने 10 साल की उम्र में अंग्रेजी को दूसरी भाषा के रूप में पढ़ना शुरू किया था.
विश्लेषण में 25 वैसे लोगों से उनकी तुलना की गई जो सिर्फ अंग्रेजी बोलते थे. परिणाम यह देखने को मिला कि 10 साल की उम्र में अंग्रेजी पढ़ने वाले लोगों के दिमाग के सफेद पदार्थ में सिर्फ अंग्रेजी बोलने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा सुधार हुआ है. यह सफेद हिस्सा भाषा सीखने और शब्द भंडार मजबूत रखने में मदद करता है.
केंट स्कूल ऑफ साइकोलॉजी के क्रिस्टोस प्लीयाटसिकास के नेतृत्व में किए गए अध्ययन के अनुसार, एक से ज्यादा भाषा का इस्तेमाल दिमाग को सवस्थ रखता है. साथ ही मस्तिष्क की संरचना को लाभ पहुंचाता है. इसके अलावा यह बढ़ती उम्र में स्मरण शक्ति को नुकसान से बचाता है.
- इनपुट IANS