scorecardresearch
 

गर्मियों में बालों को खूबसूरत बनाए रखने के 5 टिप्स

गर्मियों में पसीने की चिपचिप से केवल चेहरा ही नहीं, बाल भी खराब हो जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके बालों को इस मौसम में भी एकदम फ्रेश रखेंगे...

Advertisement
X
गर्मियों में ऐसे रखें बालों का ख्याल
गर्मियों में ऐसे रखें बालों का ख्याल

गर्मियों के मौसम में त्वचा की तरह ही बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. विशेषज्ञ की खास सलाह से इस चिपचिपे मौसम में भी आप अपने बालों को खूबसूरत बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं बालों को फ्रेश रखने के लिए कुछ खास टिप्स-

1. बढ़ते तापमान के साथ बालों में तेल की जगह हेयर सीरम लगाएं. यह कम चिपचिपा होता है.

2. घर से बाहर जाने पर अपने बालों को स्कार्फ, हैट या स्टोल से ढककर रखें.

3. अपने बालों को कलर करने के लिए अमोनिया फ्री हेयर कलर्स का इस्तेमाल करें. ये इनके साइड इफेक्ट से बचाते हैं और बालों को पोषण भी देते हैं.

4. गर्मी के मौसम के हिसाब से हेयर स्टाइल्स बनाएं. अपने बालों की चोटी या ढीला टॉप नॉट बनाएं. बालों को देर तक खुला न छोड़ें.

Advertisement

5. अपने बालों को ज्यादा कसकर न बांधें. इससे बाल खराब हो सकते हैं और उनके झड़ने की संभावना बढ़ जाती है.

Advertisement
Advertisement