दुनिया में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले कॉकटेल्स में से एक है व्हिस्की विद कोक. शराब पीने वालों को यह कॉम्बिनेशन बेहद पसंद है. शायद इसी जरूरत को दिग्गज सॉफ्टड्रिंक मेकर कोका कोला ने भी समझा, जिसके बाद उसने एल्कॉहल इंडस्ट्री में संभावनाएं तलाशने का फैसला लिया. इसलिए कोका कोला और मशहूर व्हिस्की मेकर जैक डेनियल्स ने मिलकर एक रेडी टु ड्रिंक कॉकटेल तैयार किया है. ताजी खबर ये है कि मार्च के पहले हफ्ते में यह रेडी टु ड्रिंक (RTD) प्री मिक्स कॉकटेल अमेरिकी बाजार में उपलब्ध होगा.
कोका कोला के सीएफओ जॉन मर्फी ने याहू फाइनेंस लाइव से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. बता दें कि पिछले साल कोका कोला और जैक डेनियल्स व्हिस्की के निर्माता ब्राउन फॉरमैन ने इस प्रोडक्ट को लाने के लिए हाथ मिलाया था. मकसद लोगों को जैक डेनियल्स व्हिस्की और कोका कोला कॉकटेल की चुस्कियां सहज तरीके से उपलब्ध कराना था. यह दोनों बड़ी बेवरेज कंपनियों के प्रोडक्ट का ऑफिशियल 'मिक्स' है. मर्फी ने कहा कि एल्कॉहल के क्षेत्र में बहुत कुछ करने के लिए है और उनकी कंपनी इसकी संभावनाओं को खंगाल रही है.

बता दें कि अमेरिकी बारों में जैक डेनियल्स और कोक दशकों से ऑर्डर किया जाता रहा है. जैक डेनियल्स एक स्मोकी फ्लेवर वाला टेनिसी व्हिस्की है, जिसके पूरी दुनिया में कद्रदान हैं. वहीं, कोका कोला तो सॉफ्ट ड्रिंक की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार है. दोनों ने मिलकर जो प्रोडक्ट पेश करने की योजना बनाई है, उसमें एल्कॉहल करीब 5 पर्सेंट होगा, जो फुल शुगर और जीरो शुगर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा. कोका कोला की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रोडक्ट दुनिया भर के बाजार में उपलब्ध होगा जबकि इसे मैक्सिको के बाजार में 2022 के आखिर में लॉन्च करने की योजना थी. इस ड्रिंक में एल्कॉहल की मात्रा का ग्लोबल बेंचमार्क 5 पर्सेंट है लेकिन बाजार के मुताबिक बदलाव मुमकिन है.