Vrat Wale Aloo: फलाहारी आलू में दें काली मिर्च का ट्विस्ट, दही के साथ खाकर आ जाएगा मजा
Vrat Wale Sookhe Aloo: व्रत की थाली में अक्सर सूखे आलू की सब्जी को शामिल किया जाता है. काली मिर्च के ट्विस्ट के साथ यह आलू खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. इस सावन में आप भी सूखे आलू की सब्जी जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं इसकी विधि.
Fasting Food: फलाहारी खाने में बहुत चीजें तैयार की जाती हैं.जिसमें से एक है व्रत वाले सूखे आलू. लोग सूखे आलू की इस सब्जी को पूरी, पराठे या दही के साथ खूब चाव से खाते हैं. काली मिर्च के ट्विस्ट के साथ व्रत वाले सूखे आलू का फ्लेवर बहुत अच्छा आता है. जिसे दही के साथ खाने का एक अलग ही मजा है. आइए जानते हैं इसे बनाने कि विधि.
Vrat Wale Aloo Ingredients: सामग्री
1 चम्मच जीरा
3 चम्मच कटा हुआ धनिया हरा
मूंगफली के दाने भुने हुए
स्वादानुसार सेंधा नमक
3 चम्मच देसी घी
4 बड़े ग्राम आलू उबले हुए (300 ग्राम)
2 हरी मिर्च
1 चम्मच काली मिर्च
How To Make Vrat Wale Aloo: व्रत वाले आलू बनाने की विधि: