Thandai Recipe in hindi: मेवों को दूध में घोटकर बनाई गई ठंडाई पीने का अलग ही मजा है. इसमें कई तरह के फ्लेवर आते हैं. इसे बनाना वाकई बेहद आसान है. आप अपने हाथों से घर पर भी बाजार जैसी मजेदार ठंडाई बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर परफेक्ट ठंडाई कैसे बनाई जाए.
Thandai Recipe: सामग्री
How to make thandai: ठंडाई बनाने की विधि:
ठंडाई बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दूध डालकर उबालने रखिए. जब दूध में उबाल आने लगे तो इमें चीनी घोल दीजिए. जब चीनी दूध में पूरी तरह घुल जाए तो गैस बंद करके घोल को ठंडा होने रख दें. अब एक प्लेट में सौंफ, काली मिर्च, खरबूजे के बीज, बादाम के टुकड़े, काली मिर्च, पान के पत्ते, इलायची दाने और खसखस को हल्का साफ लीजिए, फिर सभी चीजों के अलग-अलग बाउल में करके पानी के साथ भिगोकर रख दीजिए. करीबन एक घंटे बाद सभी सामग्री में से पानी अलग कर दीजिए.
दूध में पीसे हुए मिश्रण को मिला दीजिए
अब भिगोई हुई सामग्री को एक ब्लेंडर में डालकर दरदरा पीस लीजिए. जब आप इन्हें पीसें तो नॉर्मल पानी की जगह तैयार किए हुए चीनी के दूध का इस्तेमाल करें. अब मीठे दूध को एक बड़े से बर्तन में डालिए ऊपर से गुलाब जल, पीसी हुई सामग्री डालकर मिक्स कर दीजिए. अब कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर लीजिए. आपकी ठंडाई तैयार है.