scorecardresearch
 

Holi Thandai Recipe: होली पर बनाना न भूलें ये 5 तरह की ठंडाई, जानें मजेदार फ्लेवर वाली रेसिपी

Holi Recipe: होली पर तरह-तरह की ठंडाई का मजा लेना तो बनता है. अपने फेस्टिवल को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए आप ठंडाई का लुत्फ उठा सकते हैं. हम आपके लिए ठंडाई के कई फ्लेवर की रेसिपी लेकर आए हैं. आइए जानते हैं विधि.

Advertisement
X
Thandai (Image: Pixabay)
Thandai (Image: Pixabay)

Holi Thandai Recipe: होली के त्योहार का सभी को इंतजार रहता है सभी आपस में मिलकर एक दूसरे के साथ रंगों की होली खेलते हैं और तरह-तरह के पकवान और पेय का मजा लेते हैं जिसमें सबसे खास होती है ठंडाई. इसके बिना ये त्योहार अधूरा है. रिफ्रेशिंग रहने के लिए मेवों को भांग में घोंटकर सभी इस ठंडाई का लुत्फ उठाते हैं. एक से बढ़कर एक फ्लेवर की ठंडाई बनाई जाती है, जिसका मजा हर कोई उठाता नजर आता है.

Khaskhas Thandai: खसखस में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है इससे पेट की समस्या दूर हो जाती हैं. होली की ठंडाई को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप उसमें ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ खसखस का ट्विस्ट भी दे सकते हैं. इसका स्वाद वाकई बेहद बढ़िया लगता है और इसे बनाना भी आसान है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Paan Thandai: रिफ्रेशिंग फील करने के लिए हम पानी का सेवन करना पसंद करते हैं. पान से बनने वाले हर ड्रिंक काफी स्वादिष्ट लगता है तो क्यों ना इस होली पर पान की ठंडाई बनाई जाए. इसके स्वाद वाकई बेहद बढ़िया लगता है और इसे बनाना भी आसान है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Holi Thandai: होली पर हम ड्राई फ्रूट्स, चीनी और दूध से ठंडाई बनाते हैं लेकिन कई लोगों को ठंडाई भी स्वादिष्ट नहीं बनते क्योंकि उन्हें बनाने का सही तरीका नहीं पता होता. अगर आप होली पर सबसे बेस्ट और मजेदार ठंडाई बनाकर पीना चाहते हैं तो मेहमानों को इंम्प्रेस करने के लिए ये रेसिपी जरूर ट्राई करें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

Thandai Powder: होली पर लोग बाजार से ठंडाई पाउडर खरीदकर लाते हैं फिर उसे दूध में डालकर ठंडाई बनाते हैं. इस पाउडर को बनाना इतना आसान होता है कि आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है साथ ही इसमें आप अफनी मनचाही शुद्ध चीज डाल सकते हैं. ठंडाई पाउडर की विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Rose Thandai: ठंडाई का सेवन करना किसको पसंद नहीं होता. दूध, मेवाओं के साथ बनी ठंडाई गर्मी से राहत दिलाने में मददगार है और अगर इसमें गुलाब का फ्लेवर ऐड कर दिया जाए तो खुशबू और स्वाद दोनो ंदोगुना हो जाएंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement