मोटापा कम करने के लिए खा रहे बोरिंग डाइट फूड? घर पर यूं बनाएं चिकन सलाद
Weight Loss Protein Diet: वजन कम करने के लिए आपने लोगों को अक्सर डाइटिंग करते देखा होगा. डाइटिंग करने से हमारा वजन कम भी होता है. लेकिन कई लोग होते हैं जो डाइटिंग के वक्त सही से खाना-पीना नहीं करते. डाइटिंग करते वक्त भी आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप जितना भी खा रहे हैं, उस खाने से आपको भरपूर प्रोटीन, मिनरल्स मिलें. हेल्दी और वजन कम करने वाली डाइट को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए प्रोटीन से भरपूर चिकन सलाद की रेसिपी लेकर आए हैं. इसे बनाना बहुत आसान है. आइए देखते हैं सामग्री और विधि.
Chicken Salad Recipe: बढ़ते वजन से परेशान होकर लोग तरह-तरह की एक्सरसाइज, डाइटिंग करते हैं. अगर आप भी वजन कम करने की सोच रहें हैं तो खान-पान का खास ख्याल रखें. आज हम आपके लिए चिकन सलाद की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप ब्रेकफास्ट में या लंच के दौरान खा सकते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, फैट बहुत कम होता है. आइए जानते हैं थाई चिकन सलाद बनाने की रेसिपी
Chicken Salad Ingredients: सामग्री
900 ग्राम चिकन ब्रेस्ट
1 टेबलस्पून लहसुन
3 टेबलस्पून सरसों का तेल
2 प्याज
1 टेबलस्पून शहद
3 कप पानी
2 टेबलस्पून नींबू का रस
2 टीस्पून थाई लाल मिर्च
2 टेबलस्पून पुदिना
1 टेबलस्पून धनियापत्ती
नमक स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
1 लेटिस पत्ता/सलाद पत्ता
How to Make Chicken Salad: चिकन सलाद बनाने की विधि: