scorecardresearch
 

Paan Shake Recipe: गर्मियों में कीजिए रिफ्रेशिंग पान शेक का सेवन, पेट को मिलेगी ठंडक

Paan Drink in Hindi: अगर आप पान खाने के शौकीन हैं तो एक बार ये पाना शेक जरूर ट्राई कीजिए. गर्मियों में इसका सेवन आपको तरोताजा करने के साथ ठंडक का अहसास भी कराएगा. आइए जानते हैं पान शेक बनाने का तरीका.

Advertisement
X
Paan Shake Recipe In Hindi
Paan Shake Recipe In Hindi

Paan Shake Recipe: पान में मौजूद एनालजेसिक गुण सिर दर्द में भी आराम देता है. अगर आप पान खाने के शौकीन हैं तो एक बार ये पाना शेक जरूर ट्राई कीजिए. गर्मियों में इसका सेवन आपको तरोताजा करने के साथ ठंडक का अहसास भी कराएगा. आइए जानते हैं पान शेक बनाने का तरीका.

Paan Shake Ingredients: सामग्री

  • 3 पान की पत्ती
  • 3 चम्मच गुलकंद
  • 2 चम्मच पान मसाला सुपारी रहित
  • 2 गिलास दूध
  • मिश्री

How To Make Paan Shake: पान शेक बनाने की विधि:

  • सबसे पहले पान की पत्तियों को मिक्सर में पीस लें.
  • अब उसमें गुलकंद, दूध डालकर कर मिक्स कर लें फिर एक बर्तन में निकाल लें.
  • अब पान मसाला लें उसे बर्तन में डालकर ऊपर से शेक डाल दें. 
  • अब इसे ठंडा होने फ़्रिज में रख दें.
  • गिलास में आइस क्यूब डालकर सर्व करें.

 

Advertisement
Advertisement