Sweet Recipe: लंबे वक्त तक फ्रेश रहती है सोन पापड़ी, दिवाली से पहले ही बनाकर करें स्टोर
Diwali Sweets Recipe: दिवाली वाले दिन हर किसी के घर में सोन पापड़ी जरूर मिलती है. त्योहारों पर लेन-देन के लिए इस्तेमाल होने वाली मिठाइयों में से एक है सोन पापड़ी. इस मिठाई की खास बात ये है कि यह लंबे समय तक फ्रेश रहती है. आप चाहें तो इसे बनाकर लंबे समय तक बिना फ्रिज के ही स्टोर करके रख सकते हैं. आइए जानते हैं सोन पापड़ी बनाने की विधि.
Soan Papdi Recipe: मीठा खाने के शौकीन लोगों को सोन पापड़ी का स्वाद पसंद आता है. लेकिन घर पर बनाने की सोचने में ये असंभव लगता है. दरअसल, परत वाली सोन पापड़ी बनाना जितना मुश्किल काम लगता है इतना होता नहीं है. मिठाई की खास बात ये है कि यह लंबे समय तक फ्रेश रहती है. आप चाहें तो इसे बनाकर लंबे समय तक बिना फ्रिज के ही स्टोर करके रख सकते हैं. आइए जानते हैं सोन पापड़ी बनाने की विधि.