Shahi Chandrakala Gujiya: होली पर बनाएं शाही चंद्रकला गुझिया, स्वाद में सबसे लजीज
How To Make Shahi Chandrakala Gujiya: होली के त्योहार पर बनने वालों पकवानों में से एक चंद्रकला गुझिया सभी की फेवरेट है. होली का त्योहार हो और घर में गुझिया न बने ऐसा हो ही नहीं सकता.
Shahi Chandrakala Gujiya Recipe: चंद्रकला गुझिया दिखने में गोल आकार की होती है. यह ज्यादातर नार्थ इंडिया में बनाई जाती है. चाशनी में डूबी हुई गुझिया अगर मिल जाए तो त्योहार का मजा बढ़ जाता है. आज हम आपको सिखाने जा रहे हैं शादी चंद्रकला गुझिया की रेसिपी जो आपके मुंह में जाते ही घुल जाएगी.
सर्विंग - 4 पैक्स
तैयारी का समय - 20 मिनट
पकाने का समय - 35 मिनट