Soyabean Makhana Sabji: सोयाबीन-मखाना की सब्जी इस तरह बनाएंगे तो सभी उंगलियां चाट कर खाएंगे
Soyabean Makhana Sabji: सोयाबीन के कई फायदे हैं. सोयाबीन का सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को भी दूर करता है. अगर आपको सोयाबीन का स्वाद पसंद नहीं है तो आप मखाना के साथ मिलाकर इसकी स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं. जिसका टेस्ट काफी लाजवाब लगेगा.
Soyabean Makhana Sabji Recipe: अक्सर जो लोग नॉनवेज नहीं खाते उनके लिए सोयाबीन बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है. ऐसे में सोयाबीन के साथ मखाना मिक्स करके सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ पोष्टिक भी होती है. इसको बनाना बेहद आसान है. यह आम सब्जी की तरह ही बनाई जाती है. इस सब्जी में अगर आप मटर ऐड कर दें तो स्वाद और लाजवाब हो जाएगा. तो आइए जानते हैं सोयाबीन-मखाना सब्जी बनाने की पूरा तरीका.