Panchamrut Recipe: सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में भक्तजन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करके प्रसाद बांटते हैं. पंचामृत में गाय के दूध का इस्तेमाल किया जाता है. सावन के पावन महीने में आप अपने हाथों से पंचामृत बनाकर भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं. पंचामृत बनाना बेहद आसान होता. आइए जानते हैं पंचामृत बनाने का तरीका.
Panchamrut Ingrediets: पचांमृत की जरूरी सामग्री:
How to make Panchamrut: पंचामृत बनाने की विधि:
पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही डालिए. इसे हल्का चलाइए फिर इसमें सामग्री अनुसार दूध, चीनी और शहद डालकर मिक्स कर दीजिए. अब मखाने को छोटे टुकड़ों में काटिए, साथ ही तुलसी के पत्तों को धोकर इनको भी 2 टुकड़ों में काट लीजिए. अब मखाने और तुलसी को डालकर मिक्स कर दीजिए. लीजिए बन गया आपका पंचामृत. भगवान का अभिषेक करने के बाद इसे प्रसाद के तौर पर बांटिये.