Potato Lollipop Recipe: चाय के साथ उठाएं पोटैटो लॉलीपॉप का लुत्फ, बारिश के मौसम में मजा हो जाएगा दोगुना
Monsoon Special Snacks: बारिश और चाय का रिश्ता पुराना है और अगर साथ में पकौड़े भी मिल जाए तो मजा डबल हो जाता है. अगर आप इस मौसम में पकौड़े में कुछ मजेदार ट्राई करना चाहते हैं तो पोटैटो लॉलीपॉप की ये रेसिपी नोट कर लीजिए. आसानी से तैयार होने वाले पोटैटो लॉलीपॉप आपको बेहद पसंद आएंगे.
Potato Lollipop Recipe: बदलते मौसम के साथ-साथ अलग अलग चीजें खाने का मन करता है. खासकर कि बारिश के मौसम में तो सबकी अलग फरमाइशें होती हैं. जिसमें से ज्यादातर लोग चाय के साथ पकौड़े खाने का शौक रखते हैं. आज हम आपके लिए मॉनसून स्पेशल पोटैटो लॉलीपॉप की रेसिपी लेकर आए है, जिसका स्वाद चाय के साथ बहुत उम्दा लगेगा.
Potato Lollipop Ingredients: सामग्री
4 उबले हुए आलू
2 छोटा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट
2 चम्मच नींबू का रस
2 कप मैदा
2 कप ब्रेडक्रम्ब्स
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
2 प्याज बारीक कटा हुआ
1.5 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1.5 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
1.5 छोटा चम्मच रोस्टेड धनिया बीज पाउडर
2 छोटा चम्मच चाट मसाला
How To Make Potato Lollipop: पोटैटो लॉलीपॉप बनाने की विधि: