Navratri Chana Recipe: नवरात्रि में क्यों बनाएं जाते हैं काले चने? जानें फ्राई करने का आसान तरीका
Fried Kaale Chane: नवरात्रि के भोग में सूखे काले चने का प्रसाद जरूर चढ़ाया जाता है. चने सही से और घी की सही मात्रा में ना तैयार किए जाएं तो स्वाद गड़बड़ा जाता है. आइए जानते हैं नवरात्रि के विशेष प्रसाद वाले काले चने बनाने की रेसिपी.
Navratri Chana Recipe: नवरात्रि का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है, जिसमें मां भगवती के 9 रूपों की भक्त पूजा अर्चना करते हैं. इस दौरान माता रानी के प्रिय भोग में से एक काले चने जरूर बनाए जाते हैं. कन्या भोज में भी काले चने और हलवा-पूरी का प्रसाद बांटा जाता है. इसके अलावा यह भी मानना है कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने पश्चिम बंगाल में कन्या पूजन की परंपरा शुरू की थी, जिसमें सात्विक में सूखे काले चने बनाए जाते थे. इसलिए नवरात्रि में काले चने बनाने की परंपरा है. आइए जानते हैं मां को भोग लगाने के लिए कैसे बनाएं परफेक्ट काले चने.