Vanilla Oreo Icecream : ठंडी-ठंडी वनीला ओरियो आइस्क्रीम का घर पर भी लें मजा, जानें बनाने की आसान विधि
Special Ice cream: McFlurry को साल 1995 में कनाडा के न्यू ब्रंसविक में मैकडॉनल्ड्स के फ्रैंचाइज़ी रॉन मैकलेलन ने बनाया था. इसको एक नहीं, बल्कि कई स्वादिष्ट फ्लेवर आते हैं. नीचे दी गई आइस्क्रीम रेसिपी को फॉलो करके आप McFlurry Vanilla Oreo जैसा टेस्ट पा सकते हैं.
Vanilla oreo Ice Cream Recipe: अगर आप McDonald जाते हैं तो वहां के डेज़र्ट्स में खास डिश Mcflurry खाना न भूलें. इसका स्वाद वाकई बहुत ही लाजवाब है. चॉकलेटी और वनीला फ्लेवर के साथ ठंडी-ठंडी Mcflurry Ice Cream ट्रीट को पूरा कर देती है. आप चाहें तो घर पर भी ऐसी आइस्क्रीम आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
Vanilla Oreo Ice Cream Ingredients: सामग्री
250 ग्राम चिल्ड विपिंग क्रीम
1 कप कंडेन्स मिल्क
1 चम्मच वेनिला एसेंस
10 ओरियो कुकीज़
पिसी हुई चीनी
Vanilla Oreo Ice Cream Recipe: वनीला ओरियो आइस्क्रीम बनाने की विधि: