घर पर आसानी से तैयार करें McCain Smiley, यहां देखें मार्केट स्टाइल रेसिपी
Special Snacks: स्नैक्स में लोग स्माइली खाना बहुत पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग बाजार से McCain स्माइली का रेडी टू ईट पैकेट लाकर घर में तलकर खाते हैं. लेकिन अगर आप स्माइली में अपने हाथों का स्वाद चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है.
Smiley Recipe: स्नैक्स में आप कई चीजें ट्राई करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी McCain स्माइली घर में बनाने का ट्राई किया है. ये देखने में मुश्किल लगते हैं लेकिन इसकी रेसिपी बहुत आसान है. घर में आप इन्हें चुटकियों में बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी विधि.