Dal Papad Recipe: दाल के पापड़ का स्वाद बेदह उम्दा लगता है. लोग इसे खाने की थाली में शामिल करना पसंद करते हैं. दाल के पापड़ बहुत आसानी से बन जाते हैं, कई लोगों को पापड़ बनाना झंझट का काम लगता है लेकिन दाल का पापड़ इस श्रेणी में शामिल नहीं होता. इसको आप आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.
Dal Papad Ingredients: सामग्री:
How to Make Dal ke Papad: दाल के पापड़ बनाने की विधि:
दाल के पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले काली मिर्च के दानों को मूसल में कूट लें फिर आधा कप पानी में 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें. एक बाउल में उड़द की दाल का आटा और मूंग की दाल का आटा डाल देंगे. ऊपर से नमक, आधा पिंच हींग, 2 टेबल स्पून तेल, 2 चौथाई छोटी चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करेंगे. जिस पानी में हमने काली मिर्च भिगोई हुई हैं उसी पानी से इस आटे को गूंथ लें.
पापड़ के लिए एकदम सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लें. अब इसे थोड़ी देर ढककर सेट होने रख दें. आटा तैयार हो जाए तो आटा को लम्बा कर लें और छोटी-छोटी लोइयां तैयार कर लें.
अब चकले को तेल से ग्रीस करेंगे और लोई को पतला ल लेंगे. इस एकदम पतला कर लें. पापड़ को किनारे दवाब देते हुए बेलें. अब सावधानी से पापड़ को चकले से उठाएं और कपड़े पर डालकर सुखा लें. आप इन पापड़ों को धूप में या पंखे की हवा में भी सुखा सकते हैं. 1-2 दिन में जब पापड़ सूख जाएं तो इन्हें गर्म तेल में तलकर खाएं.