Murmure-Kurkure Chaat: शाम के टाइट कुछ चटपटा खाने का मन करता है. ऐसे में अगर कुछ जल्दी और आसानी से बन जाए तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. शाम के स्नैक के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है कुरकुरे-मुरमुरे की चाट. यह फटाफट बनकर तैयार हो जाती है और स्वाद में तो लाजवाब है ही. आइए जानते हैं बनाने की विधि.
Murmure Kurkure chaat ingredients: सामग्री
How to make kurkure murmure chaat: कुरकुरे-मुरमुरे की चाट बनाने की विधि:
सबसे पहले कुरकुरे को हाथों से छोटा-छोटा कर लें. इसके अलावा प्याज, टमाटर, हरा धनिया और हरी मिर्च को भी काटकर रख लें. अब एक बाउल में सबसे पहले मुरमुरे डालें फिर छोटे टुकड़ों में कटे हुए कुरकुरे डालकर मिक्स कर लें.

अब इसमें कटी हुई सारी सब्जियां और मसाले डालकर मिक्स कर लें. ऊपर से नींबू निचोड़ें. अब बस गरमागरम चाय के साथ चटपटी चाट का लुत्फ उठाएं. आप चाहे तो ऊपर से चिप्स और नमकीन डालकर भी खा सकते हैं.