Ramadan 2022: इफ्तार को बनाना है स्पेशल? ट्राई करें कीमा पकौड़े, खाकर आ जाएगा मज़ा
Nonveg Special Food: रमज़ान में इफ्तार को स्पेशल बनाने के लिए कीमा पकौड़े बनाए जा सकते हैं. यकीन मानिए रोज़ा इफ्तार के बाद यह पकौड़े खाकर मजा आ जाएगा. आइए जानते हैं जायकेदार पकौड़े बनाने की पूरी विधि.
Keema Pakoda Instant Recipe: कीमा पकौड़ा बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. इसमें कीमे के साथ प्याज, मिर्च और बाकी मसाले मिलाकर पेस्ट तैयार किया जाता है. फिर डीप फ्राई करके पकौड़े बनाए जाते हैं. कीमा पकौड़े बनाने के लिए मटन और चिकन दोनों ही मीट का कीमा इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं लजीज कीमा पकौड़े बनाने की विधि.
Keema Pakoda Ingredeints- सामग्री
कीमा 1 आधा भगोना
कटी 3 प्याज
2 हरी मिर्च
1 लहसुन
नमक
कबाब मसाला
गरम मसाला
बेसन
पानी
तेल
हरी चटनी/सॉस
How To Make Keema Pakoda: कीमा पकौड़ा बनाने की विधि
एक बर्तन में कीमा, कटी प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
इस मिश्रण को पीसकर पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को एक कटोरे में निकालें और इसमें नमक, कबाब मसाला, गरम मसाला और बेसन डालकर मिक्स करें.
इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें. ध्यान रखें मिश्रण बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए. अगर पतला हो गया तो इसमें बेसन मिला लें.
मिश्रण से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर प्लेट पर रख लें.
कड़ाही में तेल डालकर तेज आंच में गर्म होने के लिए रखें.
जब तेल गरम हो जाए तो आंच धीमी करके इसमें पकौड़े डालकर तलें.
एक बार में 10-12 लोइयां ही डालें और इन्हें 10-12 मिनट तक फ्राई करें.
जब पकौड़ों का रंग सुनहरा हो जाए तो इन्हें टिश्यू पेपर पर निकाल लें.
बाकी बची लोइयों को भी इसी तरीके से तल लें.
तैयार कीमा पकौड़ों को हरी चटनी और सॉस के साथ खाएं-खिलाएं.