scorecardresearch
 

Instant Pickle Recipe: झटपट बन जाएगा हरी मिर्च का चटपटा अचार, नोट करें ये तरीका

Pickle Recipe: हरी मिर्च का स्वाद कई लोगों को बेहद पसंद आता है. लोग इसको सब्जी, रायते या खाने के साथ खूब पसंद करते हैं. इसके अचार का तीखा और चटपटा स्वाद खाने का मजा दोगुना कर देता है. वैसे तो हरी मिर्च का अचार बनने में समय लगता है. लेकिन पतली वाली हरी मिर्च का अचार आप कुछ ही देर में तैयार करके खा सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका.

Advertisement
X
Green chilli pickle
Green chilli pickle

Green Chilli Pickle Recipe: मोटी से लेकर पतली और भरवां से लेकर फ्राईड हरी का इंस्टेंट अचार तैयार किया जाता है. वैसे तो हरी मिर्च का अचार बनने में समय लगता है क्योंकि इसे काटकर मसाला भरने के बाद एयर टाइट कंटेनर में रखा जाता है. इस तरह के अचार को गलने में समय लगता है लेकिन छोटी वाली हरी मिर्च के अचार को आप आसानी से कम समय में बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका-

Instant Green Chilli Pickle: सामग्री

  • हरी मिर्च- 100 ग्राम
  • सरसों का तेल- 4 से 5 छोटी चम्मच
  • सिरका- 4 छोटी चम्मच
  • सौंफ- 3 छोटी चम्मच
  • काली सरसों के दाने- 3 छोटी चम्मच
  • नमक- 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • मेथी दाने- 1.5 छोटी चम्मच
  • जीरा- 1 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1 छोटी चम्मच
  • हींग पाउडर- ¼ छोटी चम्मच

How to make instant green chilli pickle: झटपट हरी मिर्च का अचार बनाने की विधि:

अचार के लिए फ्रेश हरी मिर्च चुनें और सबसे पहले हरी मिर्च को पानी में अच्छी तरह धो लीजिए. इसके बाद कपड़े की मदद से या पंखे की हवा में सुखा लीजिए. अब सभी हरी मिर्ट का डंठल अलग करके छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए. जब सारी मिर्च कट जाएं तो इन्हें एक बाउल में निकाल लीजिए. मिर्च काटने के बाद इसका मसाला तैयार कीजिए.

Advertisement

हरी मिर्च के अचार का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले पैन को गैस पर चढ़ाइए. अब इसमें जीरा, मेथी दाना, सौंफ, काली सरसों के दानें डालकर हल्का रोट्स कर लीजिए. 2-3 मिनट बाद मसाले को एक निकालकर कटा हुआ हरी मिर्च पर डाल दीजिए. 

इसके बाद हरी मिर्च में पका हुआ सरसों का तेल, सिरका और सूखे मसाले जैसे- नमक, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए. स्वाद के हिसाब से थोड़ी सी हींग भी डाल दीजिए. अब चम्मच से मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कीजिए. बस आपका हरा मिर्च का इंस्टेंट अचार तैयार है. सर्व कीजिए.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement