Bread Pudding: छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए बनाएं ब्रेड पुडिंग, पाचन तंत्र होगा मजबूत
Bread Recipe, Instant Bhook: ब्रेड में फाइबर की मात्रा पाई जाती है, जो हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है. साथ ही इसका अधिक सेवन करने से हमें ऊर्जा भी प्राप्त होती है.
Tasty Bread Pudding: घर में बहुत सारी ब्रेड बच गई हैं तो फेंकने के बजाए इनसे एक नई डिश बना सकते हैं. यह बच्चे-बड़े सभी को पसंद भी आएगी. बैचलर्स के लिए यह डिश काफी लाभदायक है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.
Bread Pudding Ingredients: सामग्री
8-10 बची हुई ब्रेड
एक अंडा
एक कप दूध
3 बड़े चम्मच चीनी
चुटकीभर नमक
चुटकीभर दालचीनी पाउडर
एक चौथाई चम्मच वेनीला एसेंस
2 बड़े चम्मच मलाई
How To Make Bread Pudding: ब्रेड पुडिंग बनाने की विधि:
सबसे पहले ब्रेड को बारीक पीस लें.
अब एक बोल या बर्तन में अंडा, दूध, चीनी और चुटकीभर नमक डालकर मिला लें.
फिर इसमें दालचीनी पाउडर और वनीला एसेंस डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
इस मिश्रण को बेकिंग ट्रे में डालकर अवन में 45 मिनट तक बेक करने के लिए रखें.
बेक करने के बाद इसे कुछ देर तक ठंडा करें और फेंटी हुई मलाई से गार्निश कर सर्व करें.
यह एक बेहतरीन स्वीट डिश है, आप चाहें तो इसे फ्रिज में स्टोर करके भी रख सकते हैं.