Bhel Puri Recipe: चटपटा खाने का है मन? फटाफट मिनटों में ऐसे बनाएं भेलपुरी
Street Style Bhelpuri: बैचलर लाइफ में या हॉस्टल में रहते हुए हर किसी ने भेलपुरी जरूर ट्राई की होगी. आज हम आपको स्वादिष्ट भेलपुरी बनाने की विधि बता रहे हैं. जो बनाने में बेहद ही आसान और स्वाद में लाजवाब है. आप इसे स्नैक्स में झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं.
Bhelpuri Easy Recipe: चटपटी भेलपूरी खाना किसे पसंद नहीं होता. छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए भेलपुरी एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें कई तरह की चटनी और नमकीन मिलाकर इसका स्वाद बढ़ाया जाता है. यह एक झटपट तैयार होने वाला स्नैक है. सिर्फ 20 मिनट में बनाकर आप इसे खा सकते हैं. आइए जानते हैं भेलपुरी बनाने की रेसिपी.
Bhelpuri Ingredients: सामग्री
चुरमुरी/चिड़वे/मुरमुरे
नमक
मिर्च
चाट मसाला
गोल-गप्पे का पानी
इमली की चटनी
मोमोज की चटनी
हरी चटनी
2 टमाटर
2 छोटे प्याज
हरी मिर्च
बारीक कटा हुआ धनिया
How To Make Hostel Bhelpuri: चटपटी भेलपूरी बनाने की विधि:
सबसे पहले एक बड़े से भगोने में गोल-गप्पे का पानी मिलाएं, याद रहे पानी भेलपुरी के पानी अनुसार, कम होना चाहिए.
पानी में मोमोज की चटनी, हरी चटनी और इमली की चटनी अच्छे से मिला लें.
फिर घोल में कटी हुई प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालें.
अब अच्छे से चलाएं.
कुरकुरे का पैकेट लें उसे क्रश कर छोटे टुकड़ो में कर लें.
थोड़े कुरकुरे घोल में डालें और थोड़े बाद में ऊपर से डालने के लिए बचा लें.