scorecardresearch
 

आंवले का अचार बनाने में आती है आफत, तो ये तरीका अपनाएं

आंवले का अचार सेहत के लिहाज से फायदेमंद होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होता है. पराठे के साथ या थाली में दाल-सब्जी के साथ आप इस अचार का लुत्फ उठा सकते हैं. इसे घर पर बनाकर स्टोर करना आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी.

Advertisement
X
Amla achar
Amla achar

आंवला के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होने के साथ-साथ पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. इसके अलावा यह कब्ज, एसिडिटी समेत पेट की कई दिक्कतों से आपको छुटकारा दिला सकता है. बालों, स्किन और हार्ट हेल्थ के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद होता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो भी आंवले के तरह-तरह के पकवानों का सेवन कर सकते हैं. आप आंवले के अचार का सेवन कर भी बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं. अगर इसे सही तरह से बनाया जाए तो लंबे समय तक स्टोर भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी.

Advertisement


 आंवले का आचार बनाने के लिए सामग्री

  • आवला- 500 ग्राम
  • सरसों का तेल- 200 ग्राम 
  • हींग- ¼  छोटी चम्मच (पिसी हुई) 
  • मैथी के दाने- 2 छोटी चम्मच
  • अजवाइन- 1 छोटी चम्मच
  • नमक – 4 छोटे चम्मच 
  • हल्दी पाउडर – 2 छोटे चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटी चम्मच से कम
  • पीली सरसों- 4 छोटे चम्मच (मोटी पिसी हुई)
  • सोंफ पाउडर- 2 छोटे चम्मच 


आंवला अचार बनाने की विधि:


सबसे पहले आप आंवले को 3-4 बार पानी से अच्छी तरह धो लीजिए. इसके बाद एक भोगना गैस पर चढ़ाइए उसमें आंवले और 2 कप पानी डालकर उबलने रख दीजिए. आंवले को 10 मिनट तक लो फ्लेम पर अच्छी तरह पकाइए. आंवला पक जाने के बाद गैस बंद करके इन्हें ठंडा होने दें. आंवला के ठंडा होने के बाद इसमें से गुठली निकाल लीजिए. अब आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम कर लीजिए. फिर गैस बंद कर के इसमें हींग, मैथी के दाने, अजवाइन डालकर इन्हें भून लीजिए. इसके बाद आपव इसमें हल्दी पाउडर, सौंफ पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पीली सरसों और नमक डालकर मसाले को चम्मच से मिला दीजिए. अच्छे से मसाले मिलाने के बाद आप इसमें आंवले को डालिए. बस अब आंवले और मसाले को अच्छे से मिलाएं और आंवले का आचार बनकर तैयार है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement