Amla Murabba Recipe: आंखों से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद आंवला, ऐसे बनाएं टेस्टी मुरब्बा
Murabba Recipe in Hindi: चाशनी में डूबे हुए खट्टे-मीठे आंवले के मुरब्बे का स्वाद लाजवाब होता है. आंवले के मुरब्बा घर में बनाने की सोचते हैं तो लगता है इसे बनाना आसान नहीं है लेकिन असल में इसे तैयार करना इतना मुश्किल भी नहीं है. आइए जानते हैं आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि.
Amla Murabba Recipe: गुणकारी आंवला हमारी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसका सेवन करने से इम्यूनिटी तेजी से बूस्ट होती है. साथ ही आंवले में मौजूद तत्व बैक्टेरियल इनफेक्शन से बचाते हैं. नियमित रूप से आंवले का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और यह शरीर को सेहतमंद रखने के साथ-साथ बालों को भी मजबूत बनाता है. आंवला आंखों की रोशनी बनाए रखने के लिए भी फायदेमंद है. आंवले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आइए जानते हैं आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि.