scorecardresearch
 

Suhana Khan Look: जब NMACC इवेंट में टॉप पर रहा सुहाना खान का फैशन गेम, को-ऑर्ड सेट में दिखा था गजब का स्टाइल

Suhana Khan Look: सुहाना खान NMACC आर्ट्स कैफे लॉन्च इवेंट में अपने स्टाइलिश लुक से लोगों का दिल जीत लिया था. सितारों से सजे इस इवेंट में सुहाना ने को-ऑर्ड सेट में पहुंचकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

Advertisement
X
सुहाना खान का स्टाइलिश लुक
सुहाना खान का स्टाइलिश लुक

फिल्म 'द आर्चीज' से फिल्मी दुनिया में एंट्री करने वाली सुहाना खान के स्टाइल और फैशन के चर्चे उनके डेब्यू से पहले ही होने लगे थे. शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी अपने माता-पिता के साथ हर इवेंट में बहुत ही स्टाइल से पहुंचती थीं. ऐसे में सुहाना के स्टाइलिश और क्लासी लुक्स से हम सभी वाकिफ हैं. उन्होंने एक बार NMACC आर्ट्स कैफे लॉन्च इवेंट में अपने स्टाइलिश लुक से लोगों का दिल जीत लिया था. सितारों से सजे इस इवेंट में सुहाना ने को-ऑर्ड सेट में पहुंचकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनका ब्लैक-एंड-वाइट कॉम्बिनेशन वाला यह को-ऑर्ड से बेहद शानदार था, जो किसी भी पार्टी लुक में चार चांद लगाने के लिए परफेक्ट लगा. 

CHANEL आउटफिट में स्टाइलिश लगीं सुहाना
अपने बेहतरीन फैशन सेंस से फैंस के हमेशा होश उड़ा देने वाली सुहाना ने अपने ब्लैक-एंड-वाइट मोनोक्रोम लुक से सबको उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था. NMACC इवेंट के लिए शाहरुख खान की लाडली ने मशहूर और लग्जीरियस ब्रांड CHANEL के थ्री-पीस को-ऑर्ड सेट को चुना था. उन्होंने जैकेट, स्कर्ट और टैंक टॉप पहना था. सुहाना की क्रेप ब्लैक-वाइट जैकेट और स्कर्ट शाइनी फैब्रिक से बनी थी, जो इस लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना रहे थे. ब्लैक एंड वाइट स्कर्ट और जैकेट को सुहाना ने वाइट टैंक टॉप के साथ स्टाइल किया था. 

पार्टी परफेक्ट है सुहाना का आउटफिट
सुहाना की फ्रंट बटन डिटेलिंग वाली फुल-स्लीव जैकेट ठंड के मौसम के लिए एकदम शानदार चॉइस है. जहां उनकी जैकेट सर्दियों वाला लुक दे रही थी, वहीं मिनी स्कर्ट ने उनकी प्रेसेंस को बोल्ड और ग्लैमरस टच दिया था. सुहाना के बॉटम्स उनके जैकेट के लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. उन्होंने जैकेट के साथ एक टैंक टॉप पहना था, जिस पर चैनल का लोगो छपा हुआ था. इस ऑउटफिट में सुहाना बोल्ड और एलिगेंट वाइब्स दे रही थीं. 

Advertisement

एक्सेसरीज से एलिवेट किया स्टाइल
सुहाना ने इस आउटफिट के साथ ही उनकी एक्सेसरीज भी बेहद स्टाइलिश थीं. एक्ट्रेस ने पेंथेयर डी कार्टियर इयररिंग्स और कार्टियर रिंग पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. सुहाना के आउटफिट और एक्सेसरीज के साथ ही उनका मेकअप भी बिल्कुल बिल्कुल परफेक्ट था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement