इंडियन क्रिकेटर कन्नौर लोकेश राहुल उर्फ केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ लव-मैरिज की थी. अथिया शेट्टी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी. अब हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद अथिया एक ब्यूटी इवेंट में नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने रिमजिम दादू का कस्टम लुक रखा जिसमें उनका बॉस लेडी लुक सामने आया. उनके लुक में क्या खास था, इस बारे में जानेंगे.
क्या था अथिया के लुक में खास
अथिया के इस लुक को उनके स्टाइलिस्ट राहुल विजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अथिया पर हमेशा मेन्सवियर मोमेंट पसंद आता है. इस खूबसूरत टेलर्ड लुक के लिए शुक्रिया @rimzim__। यह उन पर बिल्कुल फिट बैठता है.'
अथिया ने जो कस्टम रिमजिम दादू आउटफिट पहना था, वह आइवरी पैंटसूट था. ब्लेजर और पैंट सेट रिमजिम दादू के लेटेस्ट कॉउचर कलेक्शन, स्टुको से मेन्सवियर लुक का कस्टम वर्जन है.
सूट में आइवरी कलर की जैकेट भी थी जो टॉपलेस ब्लेजर को और भी उभारता है. इसमें एक शॉल लैपल है जो सामने की ओर फैला हुआ है ताकि एक स्कार्फ जैसा फील लाया जा सके. फुल स्लीव्स, सॉफ्ट शोल्डर, वी नेकलाइन, सेक्विन और मन,के की कढ़ाई ने उनके डिजाइन में चार चांद लगाए थे.
हाई-राइज कमर, फ्लेयर्ड सिल्हूट, फ़्लोर-ग्रेजिंग लेंथ और फोल्डेड हेम वाली मैचिंग आइवरी पैंट के साथ ब्लेजर पहना था.
ईयरिंग्स और मेकअप था खास
उन्होंने सेरुलियन ब्लू स्टोन से सजी स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ ऑल-व्हाइट लुक रखा था. स्टेटमेंट रिंग, व्हाइट स्टिलेटोज और वाइन-रेड नेल्स ने उनके स्टाइल को पूरा किया था.
अथिया ने अपने बालों को बीच से अलग करके एक स्लीक बन बनाया था. ग्लैमर के लिए उन्होंने गुलाबी रंग का ग्लॉस, चीकबोन्स पर रूज, हल्का गुलाबी आई शैडो और पलकों पर थोड़ा मस्कारा लगाया था. प्रेग्नेंसी ग्लो ने उनके लुक को और भी बेहतर बना दिया था.