scorecardresearch
 

बॉस लेडी लुक में अथिया शेट्टी का किलर लुक, पैंट सूट में लगीं स्टाइलिश

के एल राहुल की पत्नि अथिया शेट्टी ने हाल ही में एक फैशन इवेंट में हिस्सा लिया, इस मौके पर उन्होंने बॉस लेडी लुक दिखाया और पैंट सूट पहना.

Advertisement
X
athiya shetty
athiya shetty

इंडियन क्रिकेटर कन्नौर लोकेश राहुल उर्फ केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ लव-मैरिज की थी. अथिया शेट्टी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी. अब हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद अथिया एक ब्यूटी इवेंट में नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने रिमजिम दादू का कस्टम लुक रखा जिसमें उनका बॉस लेडी लुक सामने आया. उनके लुक में क्या खास था, इस बारे में जानेंगे.

क्या था अथिया के लुक में खास

अथिया के इस लुक को उनके स्टाइलिस्ट राहुल विजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अथिया पर हमेशा मेन्सवियर मोमेंट पसंद आता है. इस खूबसूरत टेलर्ड लुक के लिए शुक्रिया @rimzim__। यह उन पर बिल्कुल फिट बैठता है.'

अथिया ने जो कस्टम रिमजिम दादू आउटफिट पहना था, वह आइवरी पैंटसूट था. ब्लेजर और पैंट सेट रिमजिम दादू के लेटेस्ट कॉउचर कलेक्शन, स्टुको से मेन्सवियर लुक का कस्टम वर्जन है. 

सूट में आइवरी कलर की जैकेट भी थी जो टॉपलेस ब्लेजर को और भी उभारता है. इसमें एक शॉल लैपल है जो सामने की ओर फैला हुआ है ताकि एक स्कार्फ जैसा फील लाया जा सके. फुल स्लीव्स, सॉफ्ट शोल्डर, वी नेकलाइन, सेक्विन और मन,के की कढ़ाई ने उनके डिजाइन में चार चांद लगाए थे.

हाई-राइज कमर, फ्लेयर्ड सिल्हूट, फ़्लोर-ग्रेजिंग लेंथ और फोल्डेड हेम वाली मैचिंग आइवरी पैंट के साथ ब्लेजर पहना था. 

Advertisement

ईयरिंग्स और मेकअप था खास

उन्होंने सेरुलियन ब्लू स्टोन से सजी स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ ऑल-व्हाइट लुक रखा था. स्टेटमेंट रिंग, व्हाइट स्टिलेटोज और वाइन-रेड नेल्स ने उनके स्टाइल को पूरा किया था.

अथिया ने अपने बालों को बीच से अलग करके एक स्लीक बन बनाया था. ग्लैमर के लिए उन्होंने गुलाबी रंग का ग्लॉस, चीकबोन्स पर रूज, हल्का गुलाबी आई शैडो और पलकों पर थोड़ा मस्कारा लगाया था. प्रेग्नेंसी ग्लो ने उनके लुक को और भी बेहतर बना दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement