scorecardresearch
 

आमना शरीफ से मन्नारा चोपड़ा तक छा गई ये हीरोइनें, खास ड्रेस पहनकर मनाई ईद

11 अप्रैल को दुनिया भर में ईद मनाई गई. इस मौके पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की हीरइनेंं भी कहां पीछे रहतीं. आमना शरीफ से मन्नारा चोपड़ा तक हीरोइनें ने कौन से खास आउटफिट पहने इस बारे में स्टोरी में जानेंगे.

Advertisement
X
Aamna sharif
Aamna sharif

दुनिया भर में कल यानी 11 अप्रैल को ईद मनाई गई. ऐसे में बॉलीवुड भी कहां पीछे रहता? इसलिए बॉलीवुड हस्तियां भी इस जश्न में शामिल हुईं. प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान तक जैसी एक्स्ट्रेस ने भी अपने-अपने अंदाज में फैंस को ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर इन सभी एक्ट्रेसेस ने काफी अच्छी-अच्छी ड्रेसेज पहनीं. तो आइए जानते हैं किसका लुक रहा सबसे खास.

सोनाक्षी सिन्हा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने ईद के मौके पर फोटो शेयर करके अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने महरुन रंग का हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ मैचिंग का फुल स्लीव्स ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था. उनके आउटफिट पर गोल्डन जरी की कढ़ाई हो रखी थी. हाथ की बड़ी-बड़ी रिंग्स ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा था.

हुमा कुरैशी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

हुमा कुरैशी ने ईद के मौके पर पीले रंग अनारकली सेट पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने हेयर एसेसरीज, बड़े ईयररिंग्स, कंगन कैरी किए थे जिसने उनके लुक को बढ़ा दिया था.

आमना शरीफ

आमना शरीफ ईद के मौके पर काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ब्लू रंग का सलवार सूट पहना था जिस पर गोल्डन जरदोजी कढ़ाई थी. हाथ में माहवर लगाई थी और लाल रंग की चूड़ी पहनी थीं. बालों में पीछे की ओर क्लच लगाया था और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने थे.

Advertisement

सोहा अली खान

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

एक्टर कुणाल खेमू की पत्नी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने ईद के मौके पर लाल रंग का अनारकली सूट पहना था जिस पर गोल्डन कलर की कढ़ाई से फ्लॉवर प्रिंट बने हुए थे. गोल्डन झुमके, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उनका लुक अच्छा लग रहा था.

मन्नारा चोपड़ा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mannara Chopra (@memannara)

प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा ने ईद के मौके पर व्हाइट कलर का हैवी जरी की कढ़ाई वाला सलवार-सूट कैरी किया था. पूरे सूट पर गोटापत्ती, डरी और जरदोजी की कढ़ाई थी. कानों में ईयररिंग्स और साइड मांग टिक्का से उन्हें प्रॉपर ईद वाला लुक मिला था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement