Diwali 2020: इस दिवाली पाएं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक, ट्राई करें ये ड्रेस
त्योहारों की शुरूआत हो चुकी है. इस फेस्टिव सीजन में हर कोई कुछ अलग दिखना चाहता है. अगर इस दिवाली आप भी कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड की इन हिरोइन के लुक को कॉपी कर सकती हैं.
फेस्टिव सीजन में हर किसी की पहली पसंद ट्रेडिशनल ड्रेस होते हैं. खासकर दिवाली के मौके पर तो हर कोई एथनिक ड्रेस ही पहनना चाहता है. ट्रेडिशनल ड्रेस के नाम पर अगर आप वही साड़ी, लहंगा और सलवार सूट पहन कर बोर हो चुकी हैं तो इस दिवाली आप कुछ डिफरेंट पहन सकती हैं. इस दिवाली आप कपड़ों में नए कलर का भी तड़का लगा सकती हैं. इस दिवाली आप भी बॉलीवुड की इन हिरोइन को एथनिक लुक कॉपी कर सकती हैं. आइए डालते हैं एक नजर इनके स्टाइल पर.