Disha Patani Bold Look: दिशा पाटनी फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जो अपने फैशनेबल अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं. उनका अंदाज जितना स्टाइलिश होता है उससे कई ज्यादा ग्लैमरस भी होता है. दिशा इंडियन अटायर को भी खूबसूरती के साथ बोल्ड और ग्लैमरस बनाना बहुत अच्छे से जानती हैं. ऐसे में उन्हें फैंस ने 'बोल्ड फैशन क्वीन' नाम दिया है.
दिशा यूं तो कभी भी अपने साड़ी लुक में थोड़ा ग्लैमर जोड़ना नहीं भूलती, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा साड़ी लुक कैरी किया जिसे देखते ही सभी को माधुरी दीक्षित की याद आ गई. दरअसल, पिछले हफ्ते एक इवेंट में शामिल होने के लिए दिशा पाटनी ने माधुरी दीक्षित का एक फेमस लुक रिक्रिएट किया. चलिए देखते हैं दिशा पाटनी ने क्या पहना था.
पहनी माधुरी दीक्षित जैसी साड़ी
इवेंट के लिए दिशा पटानी ने मशहूर डिजाइनर तोरानी द्वारा डिजाइन की गई एक आकर्षक और स्टाइलिश कस्टमाइज्ड ऑरेंज साड़ी चुनी. खास बात यह है कि उनकी इस खूबसूरत साड़ी का डिजाइन मशहूर गाने 'धक-धक करने लगा' में माधुरी दीक्षित द्वारा पहनी गई साड़ी से इंस्पायर था. दिशा ने इस साड़ी को जिस तरह से स्टाइल किया था, वह लुक में नयापन जोड़ने का काम कर रहा था.
परफेक्ट बॉडी फिगरल की फ्लॉन्ट
दिशा की इस ऑरेंज साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन और सिल्वर डीटेलिंग थी जो इसके बॉर्डर और प्लीट्स पर दिखाई दे रही थी. एक्ट्रेस ने पल्लू को सिंपल तरीके से स्टाइल करने के बजाय उन्होंने इसे मॉर्डन टच देने का फैसला किया. दिशा ने इसे पीछे की ओर से लाकर अपने दाहिने कंधे पर टक किया जिससे वह अपनी परफेक्ट बॉडी फिगर फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन लगीं सुंदर
एक्ट्रेस ने अपनी इस बेहद खूबसूरत साड़ी को फुल स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस ब्लाउज को भारी-भरकम कढ़ाई से सजाया गया था जो उनकी साड़ी की वाइब को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. बोल्ड डिजाइन उनके लुक को और भी आकर्षक बनाने का काम कर रहा था.
मिनिमल जूलरी से लुक को किया स्टाइल
दिशा ने अपने लुक को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए ट्रेडिशनल इयररिंग्स कैरी किए जिन्होंने उनके पूरे लुक को और भी निखार दिया. इयररिंग्स के अलावा दिशा ने सिर्फ और सिर्फ हाथों में अंगूठी पहनी थी. उन्होंने अपने लंबे बालों को स्टाइल करने के बजाय खुला छोड़ना सही समझा.