
शॉपिंग के लिए दिल्ली और उसके आसपास के मार्केट्स को काफी पसंद किया जाता है. लोग दूसरे राज्यों-शहरों से भी दिल्ली शॉपिंग करने आते हैं. दिल्ली में कई ऐसे मार्केट्स हैं जो शॉपिंग के लिए काफी फेमस हैं. यहां हर चीज काफी सस्ते दामों में मिल जाती है इसलिए ये एरिया लो इनकम ग्रुप्स के लोगों के लिए काफी अच्छा होता है.
अगर आप भी शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो जरूरी है कि आप दिल्ली की कुछ खूबसूरत मार्केट्स में जानना ना भूलें. यहां आपको कपड़ों से लेकर, ज्वैलरी, खूबसूरत लैंप्स, फैंसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और डेकोरेटिव आइटम्स आसानी से और बेहद सस्ते दामों पर मिल जाएंगे. इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली -एनसीआर के कुछ ऐसे ही फेमस मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं:

चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली- दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ये जगह अपने कलरफुल बाजारों के लिए काफी फेमस है. चांदनी चौक में आपको कपड़े, ज्वैलरी और रोजाना की जरूरत के सामान आसानी से मिल जाएंगे. इसके अलावा ये जगह अपने पराठों, चाट और मिठाईयों के लिए काफी फेमस है. त्योहारों के सीजन में ये मार्केट काफी कलरफुल नजर आती है और यहां लोगों की भारी भीड़ भी होती है.
क्या खरीदें- बच्चों के कपड़े, जूते, सलवार-सूट के कपड़े, लहंगा-चुन्नी, लैंप्स, दीया, कैंडल्स, लाइट्स, और मिठाई आदि.
कब रहती है बंद- रविवार

दरीबा कलां, पुरानी दिल्ली- दरीबा कलां चांदनी चौक की बेहत खूबसूरत लेन है. यह जामा मस्जिद से काफी नजदीक है. यहां आपको सिल्वर ज्वैलरी की कई दुकानें मिल जाएंगी. कुछ दुकानें तो यहां लगभग 100 साल पुरानी हैं. यहां पर बनने वाली ज्वेलरी इतनी खूबसूरत होती हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. दिवाली और धनतेरस के मौके पर यहां लोग चांदी के सिक्के और आभूषण खरीदने के लिए आते हैं और इस दौरान यहां पैर रखने तक की जगह नहीं होती. इसके अलावा दरीबा कलां फेमस 'परांठेवाली गली' और फेमल 'जलेबी वाला' दुकान के पास स्थित है.
क्या खरीदें- सिल्वर ज्वैलरी, सिक्के, पोल्का आभूषण
कब रहती है बंद- रविवार
मेट्रो स्टेशन- चांदनी चौक

पहाड़गंज मार्केट, दिल्ली- ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इस हिडन मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. ये मार्केट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बेहद करीब स्थित है. यहां आपको लेदर के प्रोडक्ट्स और सिल्वर के आभूषण काफी सस्ते दामों में आसनी से मिल जाएंगे. यहां आपको इयररिंग्स, ब्रेसलेट्स के अमेजिंग कलेक्शन भी देखने को मिलेंगे.
क्या खरीदें- ईयररिंग्स, कपड़े, लेदर बैग्स, मोजरी आदि.
कब रहती है बंद- ये मार्केट सभी दिन खुली रहती है.
मेट्रो स्टेशन- रामकृष्ण आश्रम मार्ग

अट्टा मार्केट, नोएडा- दिवाली की शॉपिंग के लिए अट्टा मार्केट भी काफी फेमस है. यहां आपको सभी तरह के कपड़े, सस्ते दामों में मिल जाएंगे. इस मार्केट में कई शोरूम्स भी हैं जहां से आप त्योहार के लिए कपड़े खरीद सकते हैं. त्योहार के मौके पर इस मार्केट में भीड़ काफी ज्यादा रहती है. यहां आप दुकानदारों से जमकर बार्गेनिंग कर सकते हैं.
क्या खरीदें- हर तरह के कपड़े और एसेसरीज
कब बंद रहती है- बुधवार
मेट्रो स्टेशन- नोएडा सेक्टर 18 और सेक्टर 16

जनपथ मार्केट, नई दिल्ली- अगर आप हैंडीक्राफ्ट आइटम्स खरीदना चाहते हैं तो जनपथ मार्केट में आपको ऐसी बहुत सी चीजें मिल जाएंगी. जनपथ रोड पर स्थित जनपथ मार्केट में आपको डिजाइनर लैंप्स, मिट्टी के दीये, खूबसूरत लाइट्स और सजावट के सामान आसानी से मिल जाएंगे. साथ ही आप यहां से कलरफुल बैग्स, कपड़े आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी खरीद सकते हैं.
क्या खरीदें- कपड़े, जूट बैग, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, लैंप्स, दीये
कब बंद रहती है- रविवार
मेट्रो स्टेशन- जनपथ