scorecardresearch
 

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने गूची की शर्ट में बिखेरा जलवा, नो-मेकअप लुक में लगीं खूबसूरत

Alia Bhatt: हर लुक में बेमिसाल लगने वालीं आलिया भट्ट बीते दिन बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं. उनका यह लुक दिखने में बेशक कैजुअल हो, लेकिन उन्होंने इसे पंप हील्स के साथ पेयर करके इस लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आलिया को खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ ही क्यूट भी माना जाता है. वह जब भी डिफ्रेंट-डिफ्रेंट आउटफिट्स पहनकर अपने फैंस के सामने आती हैं, तो वह लोगों को बहुत पसंद आती हैं. हर लुक में बेमिसाल लगने वाली आलिया बीते दिन बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं. उनका यह लुक दिखने में बेशक कैजुअल हो, लेकिन उन्होंने इसे पंप हील्स के साथ पेयर करके इस लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया. हमेशा की तरह आलिया के इस लुक से भी नजरें हटाना मुश्किल है.  

आलिया ने लूज शर्ट को किया स्टाइल 
आलिया ज्यादातर अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. बीते दिन भी ऐसा ही कुछ हुआ. एक्ट्रेस ने Gucci  ब्रांड की कॉलर डिटेलिंग और फुल स्लीव्स वाली हैवी कॉटन पॉपलिन शर्ट पहनी थी. शर्ट बेशक फुल स्लीव्स की थी, लेकिन आलिया ने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्हें फोल्ड किया हुआ था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को एलिवेट करने के लिए जहां अपनी शर्ट को आगे की तरफ से जींस में दबाया हुआ था, वहीं पीछे की तरफ से बाहर छोड़ा हुआ था. आलिया का यह लुक किसी भी कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है. 

आलिया ने कैरी की मिनिमल जूलरी
अपने लुक को शानदार बनाने के लिए आलिया ने अपनी वाइट शर्ट को लो-वेस्ट क्रॉप्ड डेनिम पैंट के साथ स्टाइल किया. यह लूज फिट जींस आलिया को आरामदायक लुक देने का काम कर रही है. अपने लुक को आलिया ने छोटे-छोटे गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ पेयर किया, जो उनके इस कैजुअल लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. 

Advertisement

नो-मेकअप लुक में लगीं खूबसूरत
बेशक आलिया का आउटफिट बहुत ज्यादा कैज़ुअल था, लेकिन उन्होंने इसके सिग्नोरिया ब्रांड के रेड स्लिंगबैक पंप हील्स के साथ पेयर किया. ये हील्स उनके लुक को ग्लैमरस बना रहे थे. एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ नो मेकअप लुक कैरी किया, जिसके बावजूद वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.   
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement