scorecardresearch
 

Aadar Jain Wedding: आलिया की स्टाइलिश चोटी से लेकर करिश्मा के चमकते परांदे तक, दोनों दिखीं बेहद गॉर्जियस

Aadar Jain Wedding: आदर जल्द ही अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस खास मौके पर पूरा कपूर खानदान और बॉलीवुड के कई सितारे शानदार अंदाज में नजर आए.

Advertisement
X
आदर जैन की मेहंदी में करीना-करिश्मा के साथ आलिया का खूबसूरत अंदाज
आदर जैन की मेहंदी में करीना-करिश्मा के साथ आलिया का खूबसूरत अंदाज

बीती शाम मुंबई में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के चचेरे भाई आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी धूमधाम से हुई. आदर जल्द ही अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस खास मौके पर पूरा कपूर खानदान और बॉलीवुड के कई सितारे शानदार अंदाज में नजर आए. खासतौर पर आदर की बहनों और भाभियों का स्टाइलिश अवतार सभी का ध्यान खींचा. करीना कपूर, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट का लुक इस फंक्शन की खास चर्चा का विषय रहा.  

आलिया भट्ट का पंजाबी कुड़ी लुक  

अपने देवर की मेहंदी में आलिया भट्ट ने पंजाबी कुड़ी वाला लुक अपनाया. उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर का खूबसूरत शरारा सेट पहना था, जिसमें मिरर वर्क किया गया था. उनकी शॉर्ट लेंथ कुर्ती की स्कूप नेकलाइन उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी. इस लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और मैचिंग पोटली बैग के साथ कंप्लीट किया.

लेकिन आलिया के लुक की सबसे खास बात थी उनकी अनोखी चोटी. उन्होंने स्लीक हेयरस्टाइल में चोटी बनाई और उसे पर्पल कलर के रिबन से सजाया, जिसने उनके पूरे लुक को एक ट्रेंडी टच दिया.  

करीना कपूर का स्टनिंग इंडो-वेस्टर्न अवतार

करीना कपूर ने इस मौके के लिए सब्यसाची के डिजाइन किए हुए फ्लोरल इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को चुना. उन्होंने ब्लू कलर की लॉन्ग कुर्ता स्टाइल ड्रेस पहनी, जिस पर गोटा और सितारों की खूबसूरत कढ़ाई थी. उनका ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा था.  

Advertisement

करीना ने अपने इस लुक को मिनिमल जूलरी और ब्राइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया. स्मज्ड आईलाइनर, हाईलाइटेड चीक्स और न्यूड लिप्स के साथ उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था. साथ ही, उन्होंने हैवी ईयररिंग्स पहनकर अपने स्टाइलिश लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया.  

करिश्मा कपूर के गुलाबी अंदाज ने बटोरीं सुर्खियां  

करिश्मा कपूर इस खास मौके पर चटक गुलाबी लहंगे में नजर आईं. उनके आउटफिट में कुर्ती, स्कर्ट और दुपट्टा शामिल था. गोल नेकलाइन वाली शॉर्ट कुर्ती पर गोल्डन धागों से खूबसूरत लाइनिंग वर्क किया गया था, जिससे उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा था.  

करिश्मा ने अपने बालों में चोटी बनाकर परांदा अटैच किया, जिससे उनका लुक एकदम पंजाबी कुड़ी जैसा लग रहा था. उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, कंगन, रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement