सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को आयोजित एक सादे समारोह में तीन नवनियुक्त जजों ने शपथग्रहण किया. सुप्रीम कोर्ट विस्तार भवन के सभागार में आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने तीनों जजों को बारी-बारी से पद की शपथ दिलाई. सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों के शपथग्रहण के साथ ही जजों की संख्या 34 पहुंच गई है.
सुप्रीम कोर्ट में जज के 34 पद स्वीकृत हैं यानी सर्वोच्च न्यायालय में अब जज की कोई सीट रिक्त नहीं है, सभी सीटें भरी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने तीनों नए जज परंपरा के मुताबिक अपने पहले कार्यदिवस पर वरिष्ठता क्रम से चीफ जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच में बैठे. जस्टिस एनवी अंजारिया सीजेआई बीआर गवई की बेंच में बैठे, वहीं जस्टिस विजय बिश्नोई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अतुल चंदुरकर जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच में.
नवनियुक्त जजों के लिए चीफ जस्टिस बेंच का निर्धारण करेंगे, जहां ये नियमित बेंच में शामिल होकर सुनवाई करेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस अतुल एस चंदुरकर की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप मे नियुक्ति के कोलेजियम के प्रस्ताव पर गुरुवार को ही मुहर लगा दी थी. इसके बाद इन तीनों जजों की नियुक्ति का परवाना भी जारी कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: NEET PG उम्मीदवारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक शिफ्ट में होगी परीक्षा और...
सीजेआई बीआर गवई की अगुवाई वाली कॉलेजियम ने इसी हफ्ते सोमवार को ही हाईकोर्ट के इन जजों को सुप्रीम कोर्ट मे प्रोन्नत करने की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. सीजेआई की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठतम जजों की कॉलेजियम ने तीन जजों की नियुक्ति के लिए इन नामों की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी. इस कॉलेजियम में सीजेआई के साथ ही जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस बीवी नागरत्ना हैं.
यह भी पढ़ें: स्कूल फीस बढ़ोतरी पर अभिभावकों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और एक्शन कमेटी को भेजा नोटिस
बता दें कि जस्टिस एनवी अंजारिया मूल रूप से गुजरात हाईकोर्ट, जस्टिस विजय बिश्नोई राजस्थान हाईकोर्ट और जस्टिस अतुल एस चंदुरकर बॉम्बे हाईकोर्ट के जज हैं. सुप्रीम कोर्ट से हाल के हफ्तों में चीफ जस्टिस रहे संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस ओक रिटायर हुए हैं. जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी जून में रिटायर हो जाएंगी, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी कार्यदिवस की औपचारिकता गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले ही पूरी कर ली थी.