scorecardresearch
 

सत्येंद्र जैन को जेल में नहीं मिलेगा स्पेशल फूड, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका मिला. उन्होंने जेल में स्पेशल फूड देने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. उन्होंने याचिका में कहा था कि जेल प्रशासन ने उनको यह सब मुहैया नहीं कराया इसलिए उनको अपने पैसे से खरीद कर खाना पड़ रहा है.

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज के बाद स्पेशल फूड खाने के वीडियो को चुके हैं वायरल (फाइल फोटो)
सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज के बाद स्पेशल फूड खाने के वीडियो को चुके हैं वायरल (फाइल फोटो)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका मिला. उन्होंने जेल में स्पेशल फूड देने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. विशेष न्यायाधीश विकास ढाल की अदालत ने जैन की याचिका खारिज की है.

कोर्ट ने कहा कि तिहाड़ में डीपीआर 2018 का उल्लंघन कर आवेदक को विशेष सुविधाएं दी जा रही थीं. जैन को फल, सब्जियां मुहैया कराना भारत के संविधान, 1950 के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन था, क्योंकि राज्य सभी कैदियों के साथ समान व्यवहार करने के लिए बाध्य है और जाति, पंथ, लिंग, धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है. 

बता दें कि इससे पहले चिकित्सा अधिकारी जेल नंबर 7 ने अपने पर्चे दिनांक 11.10.2022 द्वारा आवेदक को सूखे मेवे दिए जाने की सलाह दी थी. हालांकि, तिहाड़ जेल नंबर 7 के चिकित्सा अधिकारी ने 11.11.2022 को आवेदक के स्वास्थ्य की समीक्षा की है और ड्राई फ्रूट्स बंद करने की सलाह दी है और आवेदक को तिहाड़ जेल में उपलब्ध नियमित भोजन लेने की सलाह दी है.

इस मामले में दो बार सुनवाई टल चुकी थी. पिछले सुनवाई में जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया था कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें नहीं बताया कि वह व्रत पर हैं. उन्हें इसे बारे में लिखकर देना चाहिए था. जेल प्रशासन ने कोर्ट को यह भी बताया था कि हमने कभी सत्येंद्र जैन को स्पेशल डाइट नहीं दी. जैन खुद ही खाना खरीदकर खाते थे. स्पेशल डाइट को लेकर जेल प्रशासन का कहा था कि रमजान और नवरात्र जैसे धार्मिक अवसरों पर ही कैदियों को विशेष आहार दिया जाता है. इनमें फल, बिना अन्न का भोजन और सब्जियां शामिल होती हैं. 

Advertisement

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें जेल में सूखे मेवे यानी ड्राइ फ्रूट्स खाते देखा गया था. अब इस पर जेल प्रशासन ने कहा है कि कैदियों को रोजमर्रा के आहार में सूखे मेवे नहीं दिए जाते. हालांकि, कैदियों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें पोषक तत्व दिए जाते हैं. 

सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से यह की थी आपील

सत्येंद्र जैन ने याचिका में कहा था कि उन्हें जेल परिसर में 'जैन आहार' (religious diet) और मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है. सत्येंद्र जैन ने कहा है कि वे बिना मंदिर गए नियमित भोजन नहीं करते हैं. रोज पहले मंदिर जाते हैं, उसके बाद ही कुछ खाते हैं. जैन ने आगे कहा कि वे उपवास में आहार के रूप में फल और सलाद लेते हैं. मंदिर गए बिना पके हुए भोजन नहीं करने की धार्मिक परंपरा का पालन करते हैं. इसके चलते जेल में पके हुए भोजन, अनाज और दुग्ध उत्पादों का सेवन नहीं कर रहे हैं. पिछले 2 दिन से उन्हें आहार के रूप में फल और सलाद नहीं दिया जा रहा है. इससे उन्हें परेशानी हो रही है.

जेल में होटल जैसा खाना खाते दिखे थे मंत्री

पिछले दिनों सत्येंद्र जैन का होटल जैसा खाना खाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. फुटेज में साफ दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन को जेल में स्पेशल फूड दिया जा रहा है. वीडियो में भरपूर खाना दिख रहा है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उन्हें जेल में उचित भोजन नहीं मिल रहा है. जिस तरह से भोजन की पैकेंजिंग की गई है, उससे लग रहा है कि यह होटल या बाहर का खाना है.

Advertisement

छह महीने से जैन ने नहीं खाया अन्न

वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि जैन ने पिछले छह महीने से अन्न का दाना नहीं खाया है. उन्होंने कहा थ, 'सत्येंद्र जैन साहब बहुत ही कट्टर जैन परिवार से आते हैं. उन्होंने कसम खाई हुई है कि जब तक वे सुबह मंदिर नहीं जाएंगे तब तक खाना नहीं खाएंगे. शाम को सूरज ढलने के बाद वे खाना नहीं खाते हैं. जब से वो जेल गए हैं, तब से वह मंदिर नहीं जा सकते, मंदिर नहीं जाते तो वो खाना नहीं खाते हैं. आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि पिछले छह महीने से जब से वो जेल में हैं, उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया. वो थोड़े से फल और सलाद पर जिंदा हैं.'

Advertisement
Advertisement