कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद और झगड़ों को खत्म करने के लिए लगातार बैठकें और मुलाकातें हो रही हैं. पहले सिद्धरमैया के घर डीके शिवकुमार गए थे और अब सिद्धरमैया डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर आए हैं. इन बैठकों का उद्देश्य हाई कमांड की सलाह के अनुसार विवाद और मतभेद सुलझाना है. खासकर मुख्यमंत्री पद के विवाद पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद बचे आधे टर्म को लेकर मतभेद बने थे.