Viral Jokes in Hindi: जीवन की निराशा और मानसिक तनाव दूर करने के लिए हंसना बहुत आवश्यक है. इसीलिए हम लाए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा.
1) सोनू: पुलिस आ गई है... जुआ छोड़कर भागना पड़ेगा.
सुनील: भागो और पुलिस की गाड़ी में बैठो.
पुलिस: तुम लोग गाड़ी में क्यों बैठे ?
जुआरी: पहली बार पकड़े गए थे तो पूरे रास्ते सीट नहीं मिली थी.
2) रेलवे स्टेशन पर एक आदमी ने दूसरे से पूछा...
पहला आदमी: भाई साहब पूछताछ कार्यालय कहां है ?
दूसरा आदमी: लेफ्ट साइड में इंक्वायरी आफिस है,वहां पता कर लो...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मोनू: बेस्ट फ्रेंड जितना भी रूठे, उसे मना लेना चाहिए.
सोनू: क्यों ?
मोनू: क्योंकि वह आपके सारे राज जानता है...
4) टीचर: चिंटू नदी में नींबू का पेड़ लगा है...तुम नीबू कैसे तोड़ोगे ?
चिंटू: चिड़िया बनकर...
टीचर: तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा ?
चिंटू: जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-