Funny Jokes in Hindi: खान-पान के साथ हंसी-खुशी रहना भी अच्छी सेहत का राज कहलाता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी हंसी.
1) चिंटू: मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है... तुम्हारे पास क्या है ?
मिंटू: मेरे पास माचिस है...
2) प्रदीप: तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ ?
सुनील: बहुत बुरा...सभी सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे गए थे.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू: डॉक्टर साहब कह रहे थे कि जो लोग ज्यादा बोलते हैं उनकी उम्र कम हो जाती है.
मोनू: तभी तो लोग मुझे 40 की उम्र में 20 का बताते हैं.
4) डॉक्टर: भले ही पहला है, पर बहुत छोटा ऑपरेशन है, घबराओ मत सुरेंद्र.
मरीज: मेरा नाम वीरेंद्र है.
डॉक्टर: तुम ठीक कह रहे हो, सुरेंद्र तो मेरा नाम है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-